एंड्रायड फोन को कंप्‍यूटर से कैसे करें कनेक्‍ट

|

स्‍मार्टफोन आने के बाद लैपटॉप के कई काम अब फोन में ही किए जा सकते हैं जैसे ई-मेल चेक करना हो या फिर किसी को मेल करना हो, डाक्‍यूमेंट एडिट करना हो, टिकट से लेकर खबरें भी अब स्‍मार्टफोन में ही मिल जाती हैं।

 

लेकिन कभी-कभी फोन मैमोरी कम होने की वजह से फोन में हम ज्‍यादा डेटा सेव नहीं कर पाते हैं ऐसे में फोन को पीसी से कनेक्‍ट करके आप उसका डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। फोन को लैपटॉप या फिर पीसी से कनेक्‍ट करने के कई तरीके है जैसे ब्‍लूटूथ या फिर यूएसबी।

आईए जानते हैं फोन से पीसी को कनेक्‍ट करने का आसान तरीका

1

1

सबसे पहले अपने कंप्‍यूटर के कंट्रोल पैनल में जाए

2

2

इसके बाद ब्‍लूटूथ डिवाइस को कनेक्‍ट करें

3

3

अब अपने फोन का ब्‍लूटूथ ऑन करें

4
 

4

फोन के Settings>Bluetooth में जाने के बाद Add Wireless Device या फिर Mirror Sharing ऑप्‍शन पर क्लिक करें और पीसी या फिर अपने लैपटॉप को सर्च करने के बाद उसे ऐड कर लें।

5

5

जैसे ही आप फोन में पीसी के नाम पर क्‍लक करेंगे आपके पीसी और फोन में पिन नंबर डालने का ऑप्‍शन आ जाएगा जिसके लिए दोनों में एक ही पिन इंटर करें। ये पिन आप खुद चुन सकते हैं। बस इस बात का ध्‍यान रहे दोनों पिन एक जैसे होने चाहिए।

6

6

पिन डालने के बाद आपका फोन पीसी से कनेक्‍ट हो चुका है अब आप अपने फोन में सेव डेटा ब्‍लूटूथ की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं।

 
English summary
This article simply tells you how to connect your Android phone to computer via bluetooth step by step.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X