आईआरसीटीसी में कैसे बनाएं अपना ऑनलाइन एकाउंट

|

रेलवे टिकट बुक करने के लिए अगर आपको घंटों स्‍टेशन में लाइन लगानी पड़ती है इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ आप उठा सकते हैं। ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) में आपका एकाउंट होना चाहिए। ऑनलाइन एकाउंट बनाने के लिए आपको ज्‍यादा कुछ नहीं करना बस अपनी मेल आईडी और फोन नंबर भरना पड़ता है और आपका एकाउंट तैयार।

 

पढ़ें: बस एक एसएमएस और हो गया आपका रेलवे टिकट बुक

कैसे बनाएं एकाउंट
एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf साइट ओपेन करें।
इसके बाद sign up ऑप्‍शन में क्‍लिक करें जहां पर आपके सामने एक एप्‍लीकेशन फार्म खुल कर आएगा।
इस एप्‍लीकेशन फार्म में दी गई सभी जानकारी अच्‍छी तरह से भरें जैसे नाम, उम्र, पता क्‍योंकि यहीं जानकारी टिकट बुक करते समय आपके टिकट में होगी।
फार्म भरने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल और मेल आईडी में एक कोड आएगा जिसे Verification code कहते हैं। जब आखिरी में आप ये फार्म सबमिट करेंगे तो ये कोड सबसे नीचे आपको भरना होगा। सबमिट करने के बाद आप अपने एकाउंट में मेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।

पढ़ें: कैसे बुक करें ऑनलाइन रेलवे टिकट

1

1

एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf साइट ओपेन करें।

2

2

इसके बाद sign up ऑप्‍शन में क्‍लिक करें जहां पर आपके सामने एक एप्‍लीकेशन फार्म खुल कर आएगा।

3

3

फार्म भरने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल और मेल आईडी में एक कोड आएगा जिसे Verification code कहते हैं। जब आखिरी में आप ये फार्म सबमिट करेंगे तो ये कोड सबसे नीचे आपको भरना होगा।

4
 

4

अगर आपकी इंटरनेट स्‍पीड स्‍लो है तो इसके लिए आईआरसीटीसी साइट का एक लाइट वर्जन भी उपलब्‍ध है जिसे आप पीसी में ओपेन करके लॉगइन कर सकते हैं। 

क्‍या-क्‍या फायदे हैं आईआरसीटीसी में एकाउंट होने से

1- सबसे पहला फायदा है आप कभी भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं यानी मानलीजिए आपको रात में कोई टिकट बुक करना है और स्‍टेशन काफी दूर है तो अपना पीसी ऑन करिए और टिकट बुक कर लीजिए।
2- इसका दूसरा फायदा है मोबाइल सपोर्ट, अगर आप कहीं बाहर है तो अपने मोबाइल में आईआरसीटीसी एकाउंट में लॉगइन करके टिकट बुक कर सकते हैं।
3- अचानक अगर आपको कोई टिकट कैंसिल करना पड़ जाए तो झट से आप टिकट ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं, इससे आपके टिकट के पैसे बच जाएंगे।
4- ट्रेन के साथ आईआरसीटीसी एकाउंट से आप फ्लाइट टिकट भी बुक कर सकते हैं।
5- समय-समय में रेलवे नए-नए पैकेज निकालती रहती है। जैसे गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कहीं घूमने जाना है या फिर हॉलिडेट पैकेट जिसका टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Booking railway tickets will be a that easier and faster once a system of having an account with the Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) comes into being.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X