फेसबुक से हमेशा के लिए कैसे डिलीट करने अपना अकाउंट!

By Agrahi
|

फेसबुक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया है। बच्चे हों या बुजुर्ग, फेसबुक सभी के बीच पसंद किया जाता है। आपको कोई दोस्त या व्यक्ति एड्रेस बुक में मिले न मिले लेकिन फेसबुक पर जरुर मिलेगा। इतन अहि नहीं फेसबुक ने तो कई लोगों अपने बिछड़े भाई-बहनों और अन्य करीबियों से भी मिलाया है।

 

'व्हाट्सएप नॉट कनेक्टिंग' इशू को फिक्स करेंगे ये आसान 6 स्टेप्स'व्हाट्सएप नॉट कनेक्टिंग' इशू को फिक्स करेंगे ये आसान 6 स्टेप्स

अब फेसबुक पर अकाउंट बनाना तो सभी को आता है लेकिन लोग कई बार इस चक्कर में उलझ जाते हैं कि इस अकाउंट को डिलीट कैसे करना है। यदि आप या आपका कोई दोस्त फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहता है तो हम आपकी मदद कर देते हैं। लेकिन इसके लिए आपको नीचे स्लाइडर में दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे!

<strong>अपने 1जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को बनाइए 2जीबी का!</strong>अपने 1जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को बनाइए 2जीबी का!

लॉग इन करें

लॉग इन करें

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।

फेसबुक सेटिंग्स

फेसबुक सेटिंग्स

जब लोग इन कर लें तब फेसबुक सेटिंग्स पर क्लिक करें, दिए गए विकल्प में से अकाउंट सेटिंग्स को चुनें।

सिक्योरिटी सेटिंग्स

सिक्योरिटी सेटिंग्स

अब साइड में दी हुई सेटिंग्स में से सिक्योरिटी सेटिंग्स चुनें। अब आपको पेज पर नीचे की ओर डीएक्टिवेट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

डीएक्टिवेट
 

डीएक्टिवेट

इसके बाद आपसे अकाउंट डीएक्टिवेट करने का कारण पूछा जाएगा, सब करने के बाद आप कन्फर्म पर क्लिक करें और फिर पासवर्ड फिल कर डीएक्टिवेट करें।

प्राइवेसी शॉर्टकट

प्राइवेसी शॉर्टकट

इसके बाद आपको फेसबुक पेज पर वापस जाकर सेटिंग्स के ही साइड में दिया प्राइवेसी शॉर्टकट का ऑप्शन चुनना है।

डिलीट

डिलीट

यहाँ पर आप डिलीट लिख कर सर्च करें। आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा कि कैसे फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करें। उस पर क्लिक करें।

फिल आउट फॉर्म

फिल आउट फॉर्म

क्लिक करते ही आपको बड़ी सी जानकारी मिलेगी, उसी में फिल आउट फॉर्म का विकल्प है, उस पर क्लिक करें।

डिलीट माय अकाउंट

डिलीट माय अकाउंट

अब आप डिलीट माय अकाउंट का विकल्प चुन सकते हैं। इस पर क्लिक करते ही आपको बताया जाएगा कि 14 दिन बाद आप फेसबुक पर लॉग इन कर अपनी इस रिक्वेस्ट को कैंसिल भी कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Delete facebook account permanently in hindi. So if you want to delete your facebook account then check out these facebook tips and tricks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X