अपना गूगल एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

|

वैसे तो कोई भी अपना जीमेल एकाउंट डिलीट करना नहीं चाहेगा, लेकिन अगर आप उसी नाम से एक नया एकाउंट दोबारा बनाना चाहते हैं तो पहले आपको अपना पुराना एकाउंट डिलीट करना होगा। इसके अलावा एकाउंट डिलीट करने के कई दूसरे कारण हो सकते हैं। कारण जो भी हो अगर आप अपना जीमेल एकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई स्‍टेप को फॉलो कर सकते हैं।

1- सबसे पहले अपने गूगल एकाउंट के होमपेज पर क्‍लिक करें।

2- इसके बाद एकाउंट में दिए गए डेटा टूल ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें Delete account and data ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

3- अपने जीमेल एकाउंट को डिलीट करने के लिए अपको दो ऑप्‍शनों में टिक मार्क लगाना होगा। टिक मार्क लगाने से पहले इन्‍हें अच्‍छी तरह पढ़ लें क्‍योंकि एक बार एकाउंट डिलीट हो जाने के बाद आप दोबारा उसे जनरेट नहीं कर सकते।

"Yes, I want to delete my account."
"Yes, I acknowledge that I am still responsible for any charges incurred due to any pending financial transaction and I understand that under certain circumstances my earnings won't be paid out."

4- अगर आप एडवर्ड या फिर गूगल वॉलेट के अलावा फायनेंशियल चीजें गूगल में यूज़ करते हैं तो latter option सलेक्‍ट करके दोबारा एकाउंट में जा सकते हैं।

आसानी से समझने के लिए देखें ये वीडियो:

1

1

सबसे पहले जीमेल पेज ओपेन करें। 

2

2

अपने जीमेल एकाउंट में लॉगइन करें। 

3

3

एकाउंट में लॉगइन करने के बाद डेटा टूल ऑप्‍शन में क्‍लिक करें। 

4

4

डेटा टूल ऑप्‍शन में क्‍लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी एकाउंट आ जाएंगे जो गूगल से एकाउंट डिलीट करने के बाद डिलीट हो जाएंगे। 

5

5

आखिरी में उसी पेज के नीेच जाने पर आपको दो बॉक्‍स मिलेंगी जिसे पढ़ने के बाद टिक मार्क लगा कर डिलीट के बटन पर क्‍लिक कर दें आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
How to delete your Google account. Direct link to delete your complete Google account, including ALL service...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X