व्हाट्सएप से खुद ही डिलीट हो जाएंगी बेकार की फ़ोटोज़!

By Agrahi
|

व्हाट्सएप पर पूरा दिन कई फ़ोटोज़ शेयर की जाती हैं। खासकर जब आप किसी ग्रुप से जुड़े हों। दिन भर व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन का ढेर लगा रहता है। व्हाट्सएप की इन तस्वीरों को आप रखना भी नहीं चाहते हैं, क्योंकि वो काम की नहीं होती हैं। यह फ़ोटोज़ फोन में काफी स्पेस ले लेते हैं। जिससे फोन खुद ही स्लो होने लगता है।

व्हाट्सएप पर न भेजें ऐसे मैसेज, आपको भी हो सकती है जेलव्हाट्सएप पर न भेजें ऐसे मैसेज, आपको भी हो सकती है जेल

व्हाट्सएप पर ये फ़ोटोज़ कई हिडेन फ़ोल्डर्स में सेफ हो जाती हैं। जिन्हें ढूंढना भी मुश्किल होता है, और न ही इतना समय कि आप हर दिन इन तस्वीरों को डिलीट कर पाएं। लेकिन अब आपकी ये बेकार की स्पेस लेने वाली फ़ोटोज़ खुद ही डिलीट हो जाया करेगी। क्योंकि अब आ गया है मैजिक क्लीनर, जो कि सच में जादू करता है।

देखिए कैसे होता है ये जादू-

#1

#1

आपको गूगल स्टोर में जाकर मैजिक क्लीनर एप को डाउनलोड करना होगा।

#2

#2

इसके बाद शुरू हो जाएगा इस एप का जादू। 

#3

#3

यह एप आपके फोन की तस्वीरों को ढूंढ कर उन्हें एनालाइज करती है ताकि सिर्फ वही फोटो आप डिलीट कर सकें जो बेकार हैं। 

#4

#4

इसमें जो भी उसे बेकार फ़ोटोज़ लगती हैं वह उनको अलग कर देता है।

#5

#5

इन बेकार तस्वीरों को आप फोन में सिर्फ एक क्‍लिक से ही डिलीट कर सकते हैं। अब आपके फोन का स्पेस भी कम नहीं होगा और फोन में बेकार की फ़ोटोज़ भी जमा नहीं होंगी।

Best Mobiles in India

English summary
How to Delete the Useless Photos in your WhatsApp Automatically. For more go to hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X