अगर ये ट्रिक अपनाई तो ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएंगी बेकार की फोटो

दिन भर व्‍हाट्स एप में ढेरों मैसेज, फोटो लोग शेयर करते हैं, ये सभी फोटो फोन मैमोरी में सेव हो जाती है जिनमें कुछ ही ऐसी तस्‍वीरे होती है जिन्‍हें हम दोबारा देखते हैं बाकी फोटो सिर्फ फोन मैमोरी....

By Rahul
|

फोन की स्‍पीड को धीमा करने में सबसे बड़ा हाथ मैमोरी का होता है, अगर आपके फोन की मैमोरी ठसा-ठस भरी हुई है तो बेचारा फोन कहा से तेज दौड़ सकेगा। फिर वो चाहे अनाब-शनाब एप हो या फिर बेकार की फोटो सेव की गई हो।

 
फोन में सेव बेकार की फोटो ऑटोमेटिक डिलीट करने का आसान तरीका

किसी वजह से भर जाती है मैमोरी

  1. बेकार की एप इंस्‍टॉल करना
  2. सभी मैसेजिंग एप से आने वाली फोटो मैमोरी भरने का सबसे बड़ा कारण होती हैं
  3. वीडियो फोन में सेव करके रखना

वैसे आज-कल सोशल मीडिया के दौर में व्‍हाट्स एप इस मामले में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली एप है जिसमें शेराशयरी से लेकर गुड मार्निंग के मैसेजों की बाढ़ हमेशा रहती है। जो मैमोरी में जाकर इकट्ठा होती है कुछ समय बाद हमारा फोन इतना धीमा हो जाता है कि समझ में नहीं आता आखिर हुआ क्‍या, वहीं दूसरी ओंर बार-बार फोटो डिलीट करने का टाइम किसके पास है।

<strong>यूट्यूब में कैसे ऑफ करें ऑटोप्ले और बचाएं डाटा!</strong>यूट्यूब में कैसे ऑफ करें ऑटोप्ले और बचाएं डाटा!

एक तरीका है जिसकी मदद से व्‍हाट्स एप से आने वाली बेकार की तस्‍वीरें ऑटोमेटिक डिलीट हो सकती है।
Siftr ऐप इसमें आपकी मदद कर सकती है ये एप एडाब में काम करने वाले पूर्व इंप्‍लाई ने बनाई है जो व्‍हाट्स एप से आने वाली जंक फोटो को सर्च कर उन्‍हें डिलीट कर देती है।

Siftr Magic Cleaner नाम से अगर आप एप सर्च करेंगे तो ये गूगल प्‍ले स्‍टोर में आसानी से मिल जाएगी इसके काम करने का तरीका इमेज रिकॉग्‍नाइजेशन पर निर्भर करता है जो फोटो में दिए गए Text के आधार पर डिसाइड करती है कि फोटो डिलीट करने लायक है या नहीं। नीचे दी गई स्‍टेप्‍स की मदद से आप जंक फोटो ऑटोमेटिक बिना सर्च किए डिलीट कर सकते हैं।

एप डाउनलोड करें

एप डाउनलोड करें

गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर Siftr Magic Cleaner ऐप सर्च करें और उस इंस्‍टॉल करें 

एप को एक्‍सेस दें

एप को एक्‍सेस दें

अब फोन में इंस्‍टॉल एप को गैलरी का एक्‍सेस दें 

गैलरी परमीशन दें

गैलरी परमीशन दें

एप को गैलरी और दूसरी मीडिया फाइल का एक्‍सेस दें इसके लिए Allow पर क्‍लिक कर दें।  

स्‍कैन कराए
 

स्‍कैन कराए

अब एप में नीचे की ओर दिए गए आइकॉन पर क्‍लिक करे जिसके बाद फोन में एप उन फोटो को स्‍कैन करना शुरु कर देगी जो सेव हैं।  

जंक फोटो डिलीट करें

जंक फोटो डिलीट करें

ऐप सभी फोटो स्‍कैन करने के बाद उनमें से अपने हिसाब से जंक फोटो को नीचे दिखा देगी, अगर आप उन सभी जंक फोटो को डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट के बटन पर क्लिक करें। जो फोटो नहीं डिलीट करना चाहते उनके ऊपर से टिक मार्क हटा दें।  

 
Best Mobiles in India

English summary
How to delete your WhatsApp junk images, Here we are going to tell you some easy steps which helps you to increase you phone speed and delete whats app image automatically.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X