मरने के बाद डिलीट कर दें अपना अकाउंट, जानिए कैसे!

By Agrahi
|

मरने के बाद आपके सोशल एकाउंट का क्‍या होता होगा कभी आपने सोंचा है। उन्‍हें कोई रिश्‍तेदार हैंडल करेगा या फिर इंटरनेट पर वो किसी गुमनाम पते की तरह घूमते रहेंगे। ये भी किसी रिटायरमेंट प्रोग्राम की तरह है कि मरने से पहले ही आप अपने सोशल एकाउंट को सेट करने का प्लान बना दें।

एंड्रायड यूज़र के लिए बेहद जरुरी हैं ये 5 शॉर्टकट!

गूगल और फेसबुक में ये सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से आप अपने एकाउंट डिलीट होने की डेट फिक्स कर सकते हैं।

#1

#1

गूगल का इनएक्टिव अकाउंट मैनेजर आपको विकल्प देता है जिसके जरिए आप एक टाइम तक अकाउंट इनक्टिव रहने के बाद उसके साथ क्या होना है यह तय कर सकते हैं। इससे गूगल से जुड़े सभी डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस पेज पर जाना होगा। और गूगल को एक नंबर प्रोवाइड करना होगा।

#2

#2

इसके बाद आपको समय सीमा सेलेक्ट करनी होगी। फिर आप ऑप्शनली डिलीट अकाउंट, डिलीट माय अकाउंट फिर इनेबल पर क्लिक कर आप यह सेट कर पाएंगे।

#3
 

#3

फेसबुक पर भी आपको अकाउंट अपने मरने के बाद डिलीट करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको फेसबुक में सेटिंग्स में जाना होगा, लिगेसी कांटेक्ट। अकाउंट डिलीशन के पास दिए बॉक्स को चेक करें।

#4

#4

आपको एक पॉप दिखाई देगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि भविष्य में आप सच में अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। डिलीट आफ्टर डेथ पर क्लिक करें और फेसबुक में रि-एंटर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Have you ever thought of what will happen to your social account after death. Yes! Then here is the answer. How to Delete Your accounts after death.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X