कैसे वापस लाएं डिलीट वाट्स एप मैसेज ?

|

वाट्स एप मैसेज कितने जरूरी होते हैं ये तब पता चलता है जब धोखे से बेस्‍ट फ्रेंड का कोई मैसेज डिलीट हो जाए या फिर आपकी गर्लफ्रेंड की कोई फोटो डिलीट हो जाए। ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा।

पढ़ें: वाट्सएप में कैसे बंद करें ऑटो डाउनलोड ?

लेकिन क्‍या आप जानते हैं वाट्स एप मैसेज डिलीट होने के बाद भी आपके फोन में ही रहते हैं और उन्‍हें आप दोबारा रिकवर भी कर सकते हैं। वाट्स एप हर दिन सुबह 4 बजे आपकी एप का बैकप लेता है यानी उसमें जो भी मैसेज फोटो होती हैं उन्‍हें फोन में ही एक जगह स्‍टोर कर लेता है।

पढ़ें: कैसे छिपाएं अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के वाट्स एप मैसेज

आपने वाट्सएप की सेटिंग में स्‍टोरेज के लिए जो भी विकल्‍प चुना है जैसे इंटरनल मैमोरी या फिर एक्‍सटर्नल मैमोरी उसी में आपका बैकप भी सेवा होता है। फोन में सेव मैसेज को रिकवर करने के लिए आप एप को अनइंस्‍टॉल करके उसे फिर से इंस्‍टॉल कर सकते हैं, फिर से इंस्‍टॉल करते समय स्‍क्रीन आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें फोन में सेव बैकप रीस्‍टोर करने के लिए पूंछेगा। बैकप ऑप्‍शन में क्‍लिक करने के बाद आपके फोन में पिछले सभी मैसेज वापस आ जाएंगे।

मैसेज बैकप रीस्‍टोर करने के लिए

1

1

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर एप ऑप्‍शन पर क्लिक करके और वाट्स एप सलेक्‍ट करें

2

2

वाट्स एप सलेक्‍ट करने के बाद राइट साइड में दिए गए Uninstall option par click करें।

3

3

वाट्स एप अनइंस्‍टॉल होने के बाद उसे फिर से इंस्‍टॉल करें।

4

4

वाट्स एप इंस्‍टॉल करते समय आपके फोन की स्‍क्रीन में मैसेज बैकप का ऑप्‍शन आएगा, जिसमें नीचे की ओंर दिए गए रीस्‍टोर ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने के बाद आपके पुराने मैसेज वापस आ जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp automatically makes backups every day at 4 AM and stores them in the WhatsApp folder of your Android phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X