एंड्रायड यूज़र्स फोटो से कैसे कॉपी करें टेक्स्ट!

text fairy एप आपको बनाएगी मास्टर, कॉपी करें फोटो से टेक्स्ट।

By Agrahi
|

किसी फोटो से टेक्स्ट निकलना और कॉपी करना, सुनने में लगता है बड़ा ही झमेले का काम है। डिज़ाइनर्स को तो इस झमेले जैसी परेशानी से रोज गुजरना होता है, लेकिन यकीन मानिए यह उतना मुश्किल नहीं जितना आप समझ रहे हैं। कम से से कम इस ट्रिक को जानने के बाद तो यह मुश्किल नहीं रहेगा।

 

iPhone 7 और iPhone 7 plus पर 10,000 रु से अधिक डिस्काउंट ऑफरiPhone 7 और iPhone 7 plus पर 10,000 रु से अधिक डिस्काउंट ऑफर

एंड्रायड यूज़र्स फोटो से कैसे कॉपी करें टेक्स्ट!

इंटरनेट पर कई बार हमें ऐसी तस्वीरें मिलती हैं जिनमें काफी शानदार कोट्स आदि लिखे होते हैं। कई बार उनका अर्थ तो कई फ़ॉन्ट्स हमें पसंद आते हैं, तो ऐसे में उन्हें कॉपी कर लेना ही बेहतर है।

सबसे महंगे आईफोन के साथ इस साल तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगा एपलसबसे महंगे आईफोन के साथ इस साल तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगा एपल

यदि आप एंड्रायड यूज़र्स हैं, तो लीजिए आज हम आपको एक ऐसी आसानी सी ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपकी इस काम में मदद करेगी। तो चलिए फॉलो करें ये आसान से स्टेप्स-

step 1

step 1

सबसे पहले आपको अपने एंड्रायड डिवाइस में टेक्स फैरी Text Fairy (OCR Text Scanner) एंड्रायड एप डाउनलोड करनी होगी।

step 2

step 2

एप डाउनलोड करने के बाद इस फोन में लॉन्च करें, और एप को फोटो, मीडिया और फाइल आदि का एक्सेस करने की अनुमति दीजिए।

step 3
 

step 3

आपके पास दो ऑप्शन होंगे, जिसमें फोटो क्लिक कर स्कैन करना या फिर गैलरी में से फोटो चुनकर स्कैन करना शामिल है। अपनी अनुसार ऑप्शन का चुनाव करें। अब आप भाषा का चुनाव करें।

step 4

step 4

अब आपके पास टेक्स्ट के साथ इमेज मौजूद है। अब आप स्टार्ट टेक्स्ट रिकग्निशन पर क्लिक करें और एप स्कैन करना शुरू कर देगी। थोड़ा इंतजार करें आपका टेक्स्ट आपके सामने प्लेन टेक्स्ट के रूप में आ जाएगा।

step 5

step 5

अब टेक्स्ट देखने के बाद एप आपको शेयर, कॉपी और Save as PDF का ऑप्शन देगी। आप अपनी जरुरत के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to extract and copy text from an image in an android smartphone? Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X