व्हाट्सएप पर कैसे पाएं नया फॉन्ट!

By Agrahi
|

इन दिनों शायद ही कोई ऐसा हो जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता हो। यह आज की सबसे पॉपुलर चैटिंग एप है। फेसबुक अधिग्रहित यह एप काफी नए फीचर्स पेश करती है। हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फॉन्ट यूज़र्स के लिए पेश किया है। जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

व्हाट्सएप में अब चेंज होगा आपके लिखने का स्टाइल!व्हाट्सएप में अब चेंज होगा आपके लिखने का स्टाइल!

यदि अप व्हाट्सएप के उस पुराने टेक्स्ट स्टाइल से बोर हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आप अब नए फॉन्ट से लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं। इस फॉन्ट का इस्तेमाल आसान है। आइए जानते हैं कैसे नए फॉन्ट में आप व्हाट्सएप मैसेज टाइप कर सकते हैं।

#1 step

#1 step

आप अपने व्हाट्सएप पर जिस तरह मैसेज टाइप करते हैं, उसी तरह आपको मैसेज टाइप करना है।

(```)

(```)

नए फॉन्ट के लिए आप अपने लिखे सेंटेंस के आगे तीन बार (```) बैककोट इस्तेमाल करें, फिर सेंटेंस के अंत में भी आपको (```) बैककोट लगाना है।

नया फॉन्ट मिल जाएगा

नया फॉन्ट मिल जाएगा

आपका देखेंगे कि यह सिंबल वहां से हट जाएगा और आपको नया फॉन्ट मिल जाएगा।

बैककोट
 

बैककोट

अब आप नए फॉन्ट में मैसेज टाइप कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं। लेकिन (```) लगाना न भूलें।

(''') यह नहीं  (```)

(''') यह नहीं (```)

ध्यान रहे यहां बात (```) की हो रही है न कि (''')। कई यूज़र्स इस सिंबल में उलझ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp has a new font for its users. Here is How to get whatsapp new font?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X