1 साल के लिए कैसे पीसी में इंस्‍टॉल करें फ्री एंटीवॉयरस ?

By Rahul
|

एंटीवायरस न सिर्फ आपके पीसी को हैकरों से बचाता है बल्‍कि पेन ड्राइव और दूसरी एक्‍टर्नल डिवाइसेस से आने वाले वायरस और मालवेयरों से भी आपकी डिवाइस को सुरक्षित रखता है, फिर वो चाहे पीसी हो या फिर स्‍मार्टफोन।

ऑनलाइन फ्री एंटीवॉयरसों की भरमार है लेकिन ज्‍यादातर 1 महिने के बाद ही या फिर लाइसेंस कोड मांगने लगते हैं या फिर ठीक से वायरस को स्‍कैन नहीं कर पाते।

<strong>फ्री इंटरनेट के बाद कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 10जीबी इंटरनेट ?</strong>फ्री इंटरनेट के बाद कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 10जीबी इंटरनेट ?

लेकिन अवास्‍त एंटीवायरस को आप 1 साल तक फ्री यूज़ कर सकते हैं वो भी लाइसेंस की के साथ इसके लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं अब ये फ्री एंटीवॉयरस आप कैसे इंस्‍टॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको अवास्‍त की साइट में जाकर रजिस्‍ट्रेशन करना पड़ेगा।

एंटीवायरस इंस्‍टाल करे

एंटीवायरस इंस्‍टाल करे

1- सबसे पहले अपने पीसी में अवास्‍त एंटीवॉयरस इंस्‍टॉल करें इसे फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं। डाउनलोड लिंक

रजिस्‍ट्रेशन करें

रजिस्‍ट्रेशन करें

2- अब अवास्‍त की साइट में जाकर रजिस्‍ट्रेशन फार्म भरें जिसमें आपको मेल आइडी, नाम भरना होगा।

इमेल चेक करें

इमेल चेक करें

3- इसके बाद नीचे दिए गए बटन पर क्‍लिक कर दें जिसके बाद आपके सामने एक हरी पट्टी में एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि 30 मिनट बाद आपकी मेल आइडी में लाइसेंस की आ जाएगी।

स्‍पैम मेल भी चेक करें

स्‍पैम मेल भी चेक करें

4- ध्‍यान रखें कभी-कभी ऐसी मेल आपकी मेल के स्‍पैम फोल्‍डर में भी आ सकती है इसलिए मेल के स्‍पैम फोल्‍डर को भी चेक कर लें कभी उसमें लाइसेंस की न आइ हो।

1 साल फ्री हो जाएगा एंटीवॉयरस

1 साल फ्री हो जाएगा एंटीवॉयरस

5- ट्रायल पीरियड के बाद आप इस लाइसेंस की को डालकर एक साल तक फ्री एंटीवायरस यूज़ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Antivirus is very important software if you are internet freak. specially of you are using bank related work, avast is providing 1 year free subscription.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X