वनप्‍लस 3 पर कैसे पाएं ऑक्‍सीजन 3.2.6 अपडेट

By Aditi
|

वनप्‍लस 3 यूजर्स को डिवाइस को ऑप्‍रेट करने में कई दिक्‍कतें आ रही हैं लेकिन अगर वो ऑक्‍सीजन 3.2.6 अपडेट कर लें तो उनकी बहुत सारी दिक्‍कतें हल हो सकती हैं।

वनप्‍लस 3 पर कैसे पाएं ऑक्‍सीजन 3.2.6 अपडेट

वनप्‍लस 3 फोन को भारत में काफी पसंद किया गया, लेकिन इसके यूजर्स को कुछ ही दिनों बाद इसे लेकर दिक्‍कतें आने लगी। ये दिक्‍कतें ओएस अपडेट न होने के कारण आ रही थीं। इसे ध्‍यान में रखते हुए कम्‍पनी ने जल्‍द ही ऑक्‍सीजन 3.2.6 ओएस को लांच किया और अपने यूजर्स को इसे अपग्रेड करने की सलाह दी, ता‍कि उनकी दिक्‍कतें हल हो पाएं।

15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा 20 एमपी सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा 20 एमपी सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

इसे अपग्रेड करने से साउंट क्‍वालिटी, फोन की रनिंग स्‍पीड आदि बहुत अच्‍छी हो जाएगी। आइए जानते हैं कि इसे किस प्रकार अपग्रेड किया जा सकता है:

सेटिंग पर जाएं

सेटिंग पर जाएं

सबसे पहले आप फोन की सेटिंग पर जाएं। इस दौरान, फोन को फुल चार्ज रखें।

डिवाइस पर जाएं

डिवाइस पर जाएं

फोन की सेटिंग में जाने के बाद स्‍क्रॉल डाउन करें और एवाउट डिवाइस पर जाएं। यह लिस्‍ट में लास्‍ट विकल्‍प होगा।

डाउनलोड अपडेट मैनुअली

डाउनलोड अपडेट मैनुअली

डिवाइस पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड अपडेट मैनुअली पर क्लिक करें। और सॉफ्टवेयर को डाउनलोड होने के लिए एलॉउ कर दें।

सॉफ्टवेयर अपडेट होना

सॉफ्टवेयर अपडेट होना

इस प्रकार, आपका सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा। आपको इसे रिस्‍टार्ट करना होगा और इंस्‍टॉल होने देना होगा।

अन्‍य बातें

अन्‍य बातें

मार्शमैलो की तरह इस अपडेट का खर्च, 40एमबी है। इसमें बग को फिक्‍स करने की क्षमता है और साथ ही फोन को सुधारने के लिए कई सारे अपग्रेड भी हैं। इसे अपग्रेड करने से वनप्‍लस3 के यूजर्स को काफी आराम मिलेगा और उनका अनुभव भी अच्‍छा हो जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Follow these 4 simple steps to get OxygenOS 3.2.6 update on your OnePlus 3 phone manually and fix all the bugs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X