ट्वीटर अकाउंट ऐसे होगा वेरीफाई, जानिए इस ब्लू टिक के फायदे

वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट चाहते हैं, तो पहले जान लीजिए क्या है इसके लिए जरुरी।

By Agrahi
|

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के साथ ब्लू टिक किसे नहीं पसंद। आपने अपने हर सेलेब्रिटी, नेता व अन्य हस्तियों के अकाउंट पर यह टिक देखा होगा। इसका मतलब है उनका अकाउंट वेरिफाईड है, वह फेक अकाउंट नहीं है।

 

ये हैं बेस्ट ऑनलाइन सेफ्टी टिप्स, अब बैंक अकाउंट होगा बिलकुल सेफये हैं बेस्ट ऑनलाइन सेफ्टी टिप्स, अब बैंक अकाउंट होगा बिलकुल सेफ

वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट पाना अब पहले से आसान हो चुका है। ट्विटर ने इन नियमों में काफी बदलाव किए हैं, अब कोई भी वेरिफाईड के लिए अप्लाई कर सकता है। लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं और जरूरतें हैं जो पूरी करनी होंगी।

ट्वीटर अकाउंट ऐसे होगा वेरीफाई, जानिए इस ब्लू टिक के फायदे

ट्विटर पर उन सेलिब्रिटीज़ के अकाउंट को भी ब्लू टिक मिल सकता है जो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन कोई और उनके करीबी उनकी कोई ब्रांड या अन्य को आगे बढ़ा रहे हैं।

<strong>10 मोदी एप्स, जिन्हें देख मोदी भी होते हैं खुश</strong>10 मोदी एप्स, जिन्हें देख मोदी भी होते हैं खुश

यदि आपको लगता है कि आपके ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक होना चाहिए तो आप भी अपने अकाउंट को वेरीफाई करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास होनी चाहिए कुछ जरुरी चीजें, चलिए जानते हैं इनके बारे में।

1-

1-

वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट के लिए आपका ट्वीटर नाम और रियल नाम या फिर जिस नाम से लोग आपको जानते हैं वो आपस में मैच होना चाहिए।

2-

2-

नाम के अलावा आपके पास वेरिफाईड फोन नंबर भी होना चाहिए। इसके साथ ही एक ईमेल एड्रेस भी होना चाहिए।

3-

3-

आपके ट्विटर अकाउंट का एक डिटेल बायो होना चाहिए। जिसमें आपकी कई जानकारियां शामिल होंगी।

4-
 

4-

आपके अकाउंट पर आपका रियल प्रोफाइल फोटो होना चाहिए। साथ ही एक हैडर फोटो भी होनी चाहिए।

5-

5-

जन्मदिन, यदि आपका अकाउंट किसी ब्रांड, कंपनी या आर्गेनाइजेशन के लिए नहीं है तो आपके अकाउंट में एक वेबसाइट लिंक हो जो आपको आपके ब्रांड के दर्शाता है।

6-

6-

आपके ट्विटर अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स में ट्वीट पब्लिक पर सेट होने चाहिए।

7-

एक ब्रीफ स्टेटमेंट जिसमें आपका किसी एक पर्टिकुलर फील्ड पर इम्पैक्ट हो, और ट्विटर को आपका अकाउंट क्यों वेरीफाई करना चाहिए।

8-

8-

आईडी भी आपको उपलब्ध करानी होगी। इसमें आप कोई सरकार द्वारा इशू आईडी जैसे पासपोर्ट, लाइसेंस का स्कैन कॉपी दे सकते हैं।

9-

9-

आईडी भी आपको उपलब्ध करानी होगी। इसमें आप कोई सरकार द्वारा इशू आईडी जैसे पासपोर्ट, लाइसेंस का स्कैन कॉपी दे सकते हैं।

10-

ट्वीटर यह सभी जानकारियां चेक कर आपको ईमेल के जरिए संपर्क करेगा। जिसमें ट्विटर बताएगा कि आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हुई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to get a verified twitter account, what are the benefits of it? Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X