एंड्रायड फोन पर कैलकुलेटर में ऐसे हाईड करें सीक्रेट फाइल्स!

क्या आपके एंड्रायड फोन में भी कई जरुरी और प्राइवेट फाइल्स हैं जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं? तो ऐसे हाईड करें फाइल्स।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन इन दिनों सभी की जरुरत बन गया है। दुनिया भर में सबसे अधिक एंड्रायड फोन यूज़र्स हैं। एंड्रायड फोन में फाइल्स को हाईड और सिक्योर करने के कई तरीके होते हैं। अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए हर यूज़र फोन में पासवर्ड सेट रखता है। इन दिनों फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दी जाते हैं जिससे आपके अलावा कोई फोन नहीं खोल सकता है।

 

144 रुपए में करें देशभर में अनलिमिटेड कॉल और पाएं फ्री इंटरनेट डाटा भी!144 रुपए में करें देशभर में अनलिमिटेड कॉल और पाएं फ्री इंटरनेट डाटा भी!

एंड्रायड फोन पर कैलकुलेटर में ऐसे हाईड करें सीक्रेट फाइल्स!

हर स्मार्टफोन यूज़र्स अपने फोन में कई जरुरी फाइल्स और डाटा रखते हैं। फोन में कई पर्सनल चीजें भी होती हैं, जिन्हें हम हर किसी से शेयर करना नहीं चाहते हैं। ऐसे में इन फाइल्स को हाईड करने बेहद जरुरी होता है। अब ऐसे में केवल पासवर्ड सेट करने क्या आपका फोन सिक्योर हो सकता है? शायद नहीं! इसलिए हम आप लेकर आए हैं यह खास तरीका।

लावा का नया लावा मेटल 24 फोन, कीमत 2,000 रुपएलावा का नया लावा मेटल 24 फोन, कीमत 2,000 रुपए

तो चलिए जानते हैं आप कैसे अपने फोन में मौजूद जरुरी फाइल्स या डाटा को हाईड कर सकते हैं।

स्मार्ट हाईड कैलकुलेटर

स्मार्ट हाईड कैलकुलेटर

यदि आप अपने एंड्रायड फोन में कोई फाइल हाईड करना चाहते हैं तो आप इसके लिए स्मार्ट हाईड कैलकुलेटर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में यह एप डाउनलोड करनी होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पासवर्ड सेट

पासवर्ड सेट

अब आपको एप ओपन कर पासवर्ड सेट करना होगा। यह पासवर्ड होगा, जिसे आप हिडन फाइल्स को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।

पासवर्ड एंटर करें
 

पासवर्ड एंटर करें

पासवर्ड सेट करने के बाद जब आप इसे कन्फर्म करेंगे तो आपको स्क्रीन पर फंक्शनल कैलकुलेटर एप दिखाई देगी। आपको अपना पासवर्ड एंटर करना है, और कैलकुलेटर पर दिए '=' बटन पर क्लिक करना है।

एक बार जब आप पासवर्ड एंटर कर लेंगे और  '=' बटन पर टैप करेंगे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें हाईड फाइल्स और अनहाईड फाइल्स का विकल्प होगा।

एक बार जब आप पासवर्ड एंटर कर लेंगे और '=' बटन पर टैप करेंगे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें हाईड फाइल्स और अनहाईड फाइल्स का विकल्प होगा।

एक बार जब आप पासवर्ड एंटर कर लेंगे और '=' बटन पर टैप करेंगे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें हाईड फाइल्स और अनहाईड फाइल्स का विकल्प होगा।

सेलेक्ट करें फाइल

सेलेक्ट करें फाइल

इसके बाद आपको हाईड फाइल्स पर क्लिक करना है और जो फाइल हाईड करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर हाईड करना है। आपकी फाइल हाईड हो जाएंगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
How to hide files on android phones, using calculator. For details Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X