ऐसे बढाएं अपने वाई-फाई की कनेक्टिविटी..!

By Agrahi
|

इंटरनेट हमारी लाइफ की कई जरुरी चीजों में से एक है। हमारे कई काम इंटरनेट के जरिए होते हैं। लेकिन कई बार घर पर एक अच्छा वाई-फाई कनेक्शन होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड ठीक नहीं आती है। हम इंटरनेट के लिए पैसे तो भर रहे होते हैं लेकिन हमें वो सुविधा नहीं मिल रही होती है।

वाई-फाई चोरी करने वालों का ऐसे लगाएं पता और करें ब्लाक..!वाई-फाई चोरी करने वालों का ऐसे लगाएं पता और करें ब्लाक..!

यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो लीजिए इस समस्या का एक आसान सा उपाए है। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ सकती है। आइए देखते हैं कैसे वाई-फाई की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सकता है-

राऊटर को ऊंची जगह पर रखें

राऊटर को ऊंची जगह पर रखें

जब भी घर पर वाई फाई लगाएं तो अपने राऊटर को ऊंचे स्थान पर रखें।

कोने में न रखें राऊटर

कोने में न रखें राऊटर

घर के बीच में होना चाहिए वाई-फाई राऊटर। इससे बेहतर कनेक्शन मिलेंगे।

राऊटर वाले स्थान का अधिक प्रयोग

राऊटर वाले स्थान का अधिक प्रयोग

घर पर जिस कमरे को सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है राऊटर को उसी कमरे रखना चाहिए।

खुले स्थान में रखें राऊटर
 

खुले स्थान में रखें राऊटर

जब भी वाई-फाई कनेक्शन लगवाएं तो ध्यान रखें कि आपका राऊटर किसी चीज से कवर न हो रहा हो।

राऊटर के पास न हो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

राऊटर के पास न हो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

राऊटर के आस-पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को न रखें, कोशिश करें कि राऊटर के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न हों।

ऐन्टेना एडजस्ट करें

ऐन्टेना एडजस्ट करें

यदि आपके घर पर इंटरनेट की कम स्पीड आ रही हो तो अपने राऊटर की पोजीशन को बदलते रहे।

कनेक्शन चेक करें

कनेक्शन चेक करें

इंटरनेट में प्रोब्लेम्हो तो अपने कनेक्शन की स्पीड को चेक करें।

इंटरनेट प्रोवाइडर से पता करें

इंटरनेट प्रोवाइडर से पता करें

यदि सब ट्राई करने पर भी स्पीड न आए तो चेक करें कि आपका इंटरनेट प्रोवाइडर कितनी स्पीड दे रहा है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

सफल लोगों ने ऑफिस में कभी नहीं की ऐसी गलतियां..!सफल लोगों ने ऑफिस में कभी नहीं की ऐसी गलतियां..!

ऑफ स्क्रीन कैसे देखें यूट्यूब..!ऑफ स्क्रीन कैसे देखें यूट्यूब..!

ऑनलाइन ऐसे बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकेट..!ऑनलाइन ऐसे बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकेट..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

English summary
We all have wifi connection. But so many times even after paying so much we don't get the good speed. here is how to improve the connectivity of your wifi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X