इंटरनेट की स्लो स्पीड से परेशान हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

By Agrahi
|

जब आप कोई बहुत इम्पोर्टेन्ट काम काम कर रहे हों और नेट काफी स्लो हो जाए तो आपको बेहद गुस्सा आता होगा। लेकिन अब आपको परेशान होने की या गुस्सा होने की कोई जरुरत नहीं है। विंडोज 7 और विंडोज 8 में आप ऐसे बढ़ा सकते हैं नेट की स्पीड। स्लाइडर में दिए गए ये आसान ट्रिक्स अपनाएं और देखिए आपका इंटरनेट फिर से दौड़ने लगेगा..

 

ऐसे भी भेज सकते हैं फ्री एसएमएसऐसे भी भेज सकते हैं फ्री एसएमएस

ट्रिक 1

ट्रिक 1

सबसे पहले Start मेन्यू में जाएं। इसमें Run में जाकर Gpedit.msc टाइप करें। इसके बाद Enter प्रेस करें

ट्रिक 1

ट्रिक 1

इसके बाद आपके सामने एक टैब ओपन होगा। उसमें Computer configurathion पर क्लिक करें।

ट्रिक 1

ट्रिक 1

इसके बाद Administrative templates पर क्लिक करें। Administrative templates पर क्लिक करने के बाद Network पर क्लिक करें।

ट्रिक-1
 

ट्रिक-1

इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स होंगे जिसमें से आपको Qos Packet Scheduler को सिलेक्ट करना है।

ट्रिक-1

ट्रिक-1

इस स्टेप को दोहराने से आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।

ट्रिक-1

ट्रिक-1

अब Limits reservable bandwidth पर क्लिक करें। इसके बाद नया टैब ओपन होगा जिसमें 3 ऑप्शन्स दिए गए हैं इसमें से आपको Disabled को सिलेक्ट करना है।

trick

trick

इसके बाद इसी टैब में सबसे नीचे Apply का ऑप्शन दिया गया है। इसपर क्लिक करके OK पर क्लिक करें।

ट्रिक-2

ट्रिक-2

Start मेन्यू में जाएं। इसके बाद Command Prompt में जाकर। Run As Administrative को सिलेक्ट करें।

ट्रिक-2

ट्रिक-2

netsh interface tcp set global autotuning=disabled टाइप करें।

ट्रिक-2

ट्रिक-2

इसके बाद OK कर दें। अगर आपने सही कमांड टाइप किया है तो यह काम करेगा। इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के आसान स्टेप्स आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
we usually face the problem of slow internet speed. just follow these instructions and see the magic.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X