स्लो स्मार्टफोन से हैं परेशान, इन टिप्स को फॉलो कर बढ़ाएं स्पीड

चाहे जितना भी अच्‍छा स्‍मार्टफोन खरीद लें, लेकिन कुछ समय बाद उसकी स्‍पीड स्‍लो हो जा जाती है, इसके कई कारण हो सकते हैं,

By Neha
|

स्मार्टफोन इस समय इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला गैजेट हैं। मतलब ये कहा जा सकता है कि इंडिया में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि जितनी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन के यूजर्स बढ़ रहे हैं, उसके साथ ही इन फोन्स में एक बेसिक प्रॉब्लम देखी जा रही है और वो है फोन का स्लो या हैंग होना। स्लो या हैंग स्मार्टफोन फास्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए तब परेशानी बन जाता है, जब फोन के हार्डवेयर के कंपेरिजन में सॉफ्टवेयर काम नहीं कर पाता है।

 
स्लो स्मार्टफोन से हैं परेशान, फॉलो करें ये टिप्‍स

असल में एंड्रॉयड फोन खरीदने के कुछ महीनों तक तो ये फोन अच्छा रिस्पॉन्स देते हैं, लेकिन थोड़े टाइम के बाद ये फोन हैंग होने लगते हैं। यहां हम आपको आपके फोन के स्लो होने की वजह और वो ईजी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने स्लो स्मार्टफोन को फिर से स्पीड दे सकते हैं।

 

1.सबसे पहले अपने फोन से न यूज होने वाले ऐप को हटा दें। ये आपके फोन में स्पेस घेरते हैं और फोन हैंगिंग या स्लो फोन का मेन रीजन हो सकते हैं। हालांकि फोन में से कंपनी की तरफ से इंस्टॉल ऐप को हटाया नहीं जा सकता है। इस कंडीशन में इन ऐप को आप डिसेबल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप लाइव वॉलपेपर यूज करते हैं, तो बता दें कि ये भी आपके फोन को हैंग करते हैं। इसकी जगह स्टेटिक वालपेपर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्लो स्मार्टफोन से हैं परेशान, फॉलो करें ये टिप्‍स

2.फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप और प्रोसेसिंग आपके स्मार्टफोन की स्पीड को धीमा करती है। कई ऐसे ऐप होते हैं, जो हर समय फोन के बैकग्राउंड में प्रोसेस होते रहते हैं। कई ऐप नेट कनेक्ट होते ही ऑनलाइन सर्विसेज के साथ सिंक हो जाते हैं। ये जानने के लिए कि कौन से ऐप आपके फोन के बैकग्राउंड में लगातार चल रहे हैं, सैटिंग्स में ऐप में जाकर रनिंग ऐप में चैक करें। अगर वहां ऐसे ऐप हैं, जो रनिंग हैं, लेकिन जिनका आप यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें तुरंत रिमूव कर दें।

स्लो स्मार्टफोन से हैं परेशान, फॉलो करें ये टिप्‍स

3. हमारे स्मार्टफोन में जिन ऐप का बार-बार यूज होता है, उनके कैश तैयार होने लगते हैं, जो फोन को स्लो कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स फोन में अपने आप बनने वाली कैश फाइल को डिलीट कर सकते हैं और अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। हालांकि ये कोई वन टाइम प्रोसेस नहीं है और फोन की स्पीड के लिए आपको लगातार ऐसा करना होगा। कैश फाइल क्लियर करने के लिए सैटिंग्स में जाकर ऐप को चुनकर क्लियर कैश कर सकते हैं। रुटीन कैश क्लियर के लिए थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

4. स्मार्टफोन का बिल्ट-इन स्टोरेज फुल होना भी आपके फोन के स्लो होने कारण हो सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए फोन के टोटल बिल्ट स्टोरेज का 10 से 20 प्रतिशत स्पेस फ्री होना चाहिए। ऐसे में फोन में स्पेस बनाने के लिए अनयूज ऐप डिलीट कर दें, साथ ही कैश फाइल क्लियर करना भी आपके फोन के लिए बेहतर होगा। हालांकि अब लगभग सभी फोन्स में स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बिल्ट-इन स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। आप अपनी पिक्चर्स, वीडियो और बाकी फाइल्स के साथ ऐप्स को भी माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर सकते हैं।

स्लो स्मार्टफोन से हैं परेशान, फॉलो करें ये टिप्‍स

5. अगर आप वाकई फोन की हैंगिंग प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो फोन को रूट कर कस्टम रोम इंस्टॉल करके इस परेशानी से बचा जा सकता है। हालांकि इस तरीके में आपके फोन से डाटा हटने या गायब होने का रिस्क भी होता है। वैसे हम यह तरीका हर यूजर्स को नहीं सुझाएंगे, यह सिर्फ पावर यूजर्स के लिया ही है। इस तरीके में यूजर को अपने डिवाइस पर कस्टम ROM इंस्टॉल करना चाहिए, जो मैनिफेक्चरर के कस्टमाइज्ड UI और फर्मवेयर की तुलना में ज्यादा लाइट है और कम रिसोर्स का भी इस्तेमाल करता है।
स्लो स्मार्टफोन से हैं परेशान, फॉलो करें ये टिप्‍स

6. स्मार्टफोन यूजर्स फोन एंटी वायरस और क्लीन मास्टर जैसे ऐप फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं और उन्हें लगता है कि ये उनके ऐप उनके एंड्रायड की पर्फार्मेंस को बेहतर बना देंगे, लेकिन असल में इन ऐप की स्मार्टफोन में कोई जरूरत नहीं होती। इस तरह के ऐप सिर्फ बैकग्राउंड में प्रोसेस करते रहते हैं और फोन मैमोरी के अलावा बैटरी लाइफ पर भी असर डालते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If Your smartphone is slow or showing any error it means it's time to check your phone health. here we are going to tell to some tips which increase your phone speed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X