अपने लैपटॉप की रैम बढ़ाएं इन आसान 5 स्टेप्स में!

लैपटॉप की रैम को आप खुद बढ़ा सकते हैं वो इन आसान स्टेप्स में।

By Agrahi
|

रैम! इन दिनों रैम और इंटरनल मैमोरी काफी जरुरी चीजें हो गई हैं। जरुरी कहें या यूं कहें कि हर कोई इनके बारे में बात करता है। कोई स्मार्टफोन को लेकर तो कोई अपने लैपटॉप को लेकर। दरअसल आज के समय में इन सभी का इस्तेमाल काफी अधिक होने लगा है। इसलिए लोग इनके बारे में जानने भी लगे हैं।

आज दोपहर 2 बजे अमेज़न पर आएग ऑनर 6एक्सआज दोपहर 2 बजे अमेज़न पर आएग ऑनर 6एक्स

अपने लैपटॉप की रैम बढ़ाएं इन आसान 5 स्टेप्स में!

खैर हम रैम की बता इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कई बार लोग अपने लैपटॉप की धीमी स्पीड को लेकर परेशान होते हैं। इसका कारण कम रैम हो सकती है। तो बता दें कि अपने लैपटॉप की रैम को आप खुद बढ़ा सकते हैं। यह बेहद आसान है।

तो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टीतो ऐसा दिखेगा श्याओमी एमआई6, अब आईफोन की होगी छुट्टी

यदि आप भी अपने लैपटॉप की रैम को बढ़ाना चाहते हैं तो फॉलो कीजिए ये स्टेप्स-

step 1

step 1

यदि आप अपने लैपटॉप की स्लो स्पीड से परेशान हैं और आपको लगता है कि आपको लैपटॉप की रैम बढ़ानी होगी तो आप यह खुद भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप को ऑफ कर दें और ध्यान रहे कि लैपटॉप चार्जिंग पर न हो। अब लैपटॉप के पैनल को जो कि लैपटॉप के बैक में है उसे खोलें।

step 2

step 2

इस काम में करंट लगने का खतरा भी हो सकता है इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें।
अब आप देखेंगे कि आप के लैपटॉप में दो मैमोरी स्लॉट दिए होंगे। आप अपर स्लॉट में दी गई मैमोरी को हटाकर उसे लोअर स्लॉट में इंस्टॉल करें। रैम को हटाने के लिए स्लॉट्स में साइड में क्लिप्स दी गई होंगी उन्हें पुश कर आप इसे खोल सकते हैं।

step 3

step 3

अब आप नई रैम मोड्यूल को अपर स्लॉट में इंस्टॉल कर दें, और क्लिप्स को वापस पुश कर सेट कर दें और पैनल को क्लोज कर दें।

step 4

step 4

अब लैपटॉप ऑन करके सिस्टम इनफार्मेशन विंडो और टस्क मैनेजर में जाकर नई मैमोरी को वेरीफाई कर दें।

 

 

 
Best Mobiles in India

English summary
How to increase the ram of your laptop, in just few easy steps. Read more in Hindi detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X