ब्‍लैकबेरी जेड 3 में कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड एप्‍लीकेशन ?

|

कैनेडियन मोबाइल कंपनी का ब्‍लैकबेरी जेड 3 आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, 15,999 रुपए के जेड़ 3 की एक खास बात है इसमें आप एंड्रायड एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्‍लैकबेरी वर्ल्‍ड ऐप स्‍टोर से भी कई एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल की जा सकतीं हैं। इतना ही नहीं कंपनी पहले ही एलान कर चुकी है जल्‍द ब्‍लैकबेरी के नए ओएस में अमेजन ऐप स्‍टोर से ऐप इंस्‍टॉल कर सकेंगे।

 

पढ़ें: सैमसंग देगा एपल आईपैड को चुनौती, उतारा सबसे पतला टैबलेट

कैसे इंस्‍टॉल करें ब्‍लैकबेरी जेड 3 में एंड्रायड एप्‍लीकेशन

ऐप स्‍टोर चुनें

ऐप स्‍टोर चुनें

जेड 3 एंड्रायड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कई ऐप स्‍टोर हैं जैसे apktrain.com, 1mobile जिनसे आप गूगल प्‍ले में मौजूद लगभग सभी तरह की ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप्‍लीकेशन सर्च करें

ऐप्‍लीकेशन सर्च करें

ऐप स्‍टोर ओपेन करने के बाद आपको जो भी एप्‍लीकेशन सर्च करनी है उसे सर्च बॉक्‍स में सर्च करें जैसे यहां पर उदाहरण के लिए यहां पर शेयरमार्केट की एक ऐप इंस्‍टॉल की जा रही है।

ऐपीके फाइल
 

ऐपीके फाइल

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने से पहले इसकी ऐपीके फाइल आपके फोन में सेव हो जाएगी, जब ये फाइल सेव हो जाए तो उसमें क्‍लिक करें ।

ऐप इंस्‍टॉल करें

ऐप इंस्‍टॉल करें

एपीके फाइल में क्‍लिक करते ही आपके सामने ऐप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने का ऑप्‍शन आएगा जिसमें क्‍लिक करते ही ऐप इंस्‍टॉल करें।

ऐप ओपेन करें

ऐप ओपेन करें

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद आपके सामने उसे ओपेन करने का ऑप्‍शन आएगा साथ ही फोन की स्‍क्रीन में एक शार्टकट भी बन जाएगा ।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X