अपने स्मार्टफोन से खुद को ऐसे बचाएं

स्मार्टफोन आज के दौर में एक बेहद जरुरी चीज है। इसके बिना न तो लोग घर से बाहर निकलते हैं और न ही चैन से रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन से आपको नुकसान भी काफी हैं।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज लगभग हर कोई करता है। जो लोग काफी लम्बे समय से मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं वो तो शायद ही अपने फोन के बिना एक पल भी रहते हों। समय के साथ साथ फोन बेहद जरुरी भी हो गया है, इसलिए भी लोग फोन के बिना नहीं रह पाते हैं। जरुरत तक तो ठीक है लेकिन यदि इसकी लत लग जाए तो सही नहीं है।

इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, आपका फोन भी है शामिल!इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, आपका फोन भी है शामिल!

अपने स्मार्टफोन से खुद को ऐसे बचाएं

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि लत किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। स्मार्टफोन पर भी यह बात सटीक बैठती है। हर वक़्त फोन अपने पास रखना, दिनभर उस पर चैटिंग करना या फिर ब्राउज़िंग करते रहना ठीक नहीं है।

एसडी कार्ड खरीद रहे हैं, पहले जान लें ये जरुरी बात!एसडी कार्ड खरीद रहे हैं, पहले जान लें ये जरुरी बात!

आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही खास टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन से अपना बचाव कर सकते हैं।

सबसे पहले करें ये काम

सबसे पहले करें ये काम

अक्सर रात में हम सोते समय फोन को अपने आस-पास रख कर सोते हैं, जो कि बिलकुल सही नहीं है। आप जब भी सोएं फोन को खुद से दूर रख कर सोएं।

24 घंटे फोन पर चिपकें

24 घंटे फोन पर चिपकें

फोन का इस्तेमाल भले ही जरुरी है, लेकिन यह जरुरी नहीं कि उसे 24 घंटे अपने से चिपका कर रखा जाए। फोन को जितना हो सके शरीर से दूर रखें।

लाउडस्पीकर से रिंग सुने
 

लाउडस्पीकर से रिंग सुने

जब भी हम किसी का नंबर डायल करते हैं, तो तुरंत फोन को कान परलगा लेते हैं, ऐसा करना हानिकारक हो सकता है। इसलिए डायल करते ही स्ट्रेच करें और लाउडस्पीकर से रिंग सुने।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ड्राइविंग करते हुए न करें फोन का यूज़

ड्राइविंग करते हुए न करें फोन का यूज़

चलते वाहन में जब आप ड्राइविंग कर रहे हों तो फोन का इस्तेमाल बिलकुल न करें।

वीक सिग्नल हों तो न करें फोन का इस्तेमाल

वीक सिग्नल हों तो न करें फोन का इस्तेमाल

जब हमारे फोन में सिग्नल वीक होते हैं तो हम बार-बार कॉल करने का ट्राई करते रहते हैं, जबकि ऐसे में फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

रात में फ्लाइट मोड

रात में फ्लाइट मोड

जब भी फोन का कम इस्तेमाल हो या जैसे रात में फोन का इस्तेमाल नहीं होता है तो उसे फ्लाइट मोड पर रख दें।

सेफ फोन केस

सेफ फोन केस

इन दिनों कई तरह के फोन केस उपलब्ध हैं, लेकिन यह केस कितने सेफ हैं या कितने हानिकारक ये देखना भी जरुरी है। बाजार में नार्मल केस के साथ ही कुछ सेफ फोन केस भी आते हैं, चाहे तो उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पीकर्स का इस्तेमाल

स्पीकर्स का इस्तेमाल

स्मार्टफोन में म्यूजिक सुनना सभी को पसंद होता है लेकिन इसके लिए जो हेडसेट हम इस्तेमाल करते हैं जरुरी नहीं कि वह सेफ हो हो सके तो सेफ हेडसेट यूज करें नहीं तो स्पीकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैसेज करें

मैसेज करें

हम छोटी छोटी बातों के लिए भी दोस्तों या अन्य को कॉल करते हैं, हो सकते तो कॉल कम करें व उसकी बजाय मैसेज करें।

एसएआर कम रखें

एसएआर कम रखें

फोन खरीदते समय ध्यान रखें कि आपके फोन की एसएआर कम हो।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Mobile phones are everywhere these days. Know How to keep yourself safe from mobile. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X