वोटर आईडी से लिंक करें आधार कार्ड, वो भी एक एसएमएस से!

By Agrahi
|

चुनाव का समय आते ही धांध्लेबाजी और फर्जी वोटर कार्ड का सिलसिला शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं कई लोग फर्जी वोटर आईडी के सहारे गैर कानूनी काम भी करते हैं। इसी को देखते हुए, फर्जी वोटर आईडी की पहचान के लिए देशभर में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा।

 

एंड्रायड फोन में न करें पॉर्न मूवी देखने की गलती!एंड्रायड फोन में न करें पॉर्न मूवी देखने की गलती!

आधार और वोटर आईडी लिंक होने से कई वोटर आईडी की गड़बड़ी कम होगी, साथ ही इससे चुनाव आदि में धांध्लेबाजी को भी रोका जाएगा। यदि आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे घर बैठे एक एसएमएस द्वारा लिंक कर सकते हैं।

#1

#1

अब आप एक मैसेज भेजकर वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा जो आप कहीं से भी भेज सकते हैं।

#2

#2

मैसेज भेजने के लिए आपको अपने फोन में ECILINK टाइप कर स्पेस देना है, इसके बाद वोटर आईडी नंबर लिख स्पेस दें फिर अपना आधार नंबर टाइप करें।

3
 

3

अब इस मैसेज को आप 166 या फिर 51969 ओअर भेज दें। आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा।

#4

#4

यदि आप इन सब चक्करों में नहीं पड़ना चाहते तो आप एक कॉल से भी यह कर सकते हैं।

#5

#5

टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें!

#6

#6

आपको अपना EPIC नंबर जो कि वोटर आईडी पर है, एंटर करने के लिए कहा जाएगा, इसके बाद UID जो आधार पर है वह एंटर करना होगा।

#7

#7

जानकारी प्राप्त करने के बाद ही वोटर आईडी और आधार लिंक कर दिया जाएगा।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

CHALLENGE: आप पूरा नहीं देख पाएंगे ये विडियो!

'कोक' का नया एड एक सीन के कारण हुआ बैन, देखिए वो सीन!

मैसेंजर हो गया पुराना अब आ गया फेसबुक का 'चैटबोट्स'

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
To stop crime and to recognize fake Voter ID card People are asked to link their Voter ID card with Adhaar. here is How to link Voter ID card with Adhaar?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X