पेनड्राइव को बिना सॉफ्टवेयर कैसे करें लॉक..!

By Agrahi
|

पेनड्राइव एक ऐसा छोटा गैजेट है जो कि न सिर्फ डाटा ट्रान्सफर के बल्कि सिस्टम बूट करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। कोई जरुरी डाटा सुरक्षति रखने के लिए हम अक्सर पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं।

कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!कहीं अपने फोन में इन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आप..!

डाटा ट्रान्सफर करने के लिए पेनड्राइव इसलिए भी अधिक प्रयोग की जाती है क्योंकि इसका आकार काफी छोटा होता है। जिसकी वजह से इसे कैरी करना काफी आसान हो जाता है। लेकिन कई बार इसके छोटे साइज़ के कारण ही खो जाने पर इसे ढूंढना भी मुश्किल हो जाता है।

इन पांच तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ाएं मेमोरी..!इन पांच तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बढ़ाएं मेमोरी..!

ऐसे में अपने डाटा को सुरक्षित रखना हो तो पेनड्राइव को पासवर्ड से लॉक कर देना चाहिए। जिससे उसे खोलना किसी के लिए भी मुमकिन न हो।

ये है स्मार्ट साइकिल, जानिए क्या है इसमें खास..!ये है स्मार्ट साइकिल, जानिए क्या है इसमें खास..!

आइए जानते हैं बिना किसी सॉफ्टवेयर के पेनड्राइव को पासवर्ड से कैसे लॉक करते हैं-

स्टेप 1

स्टेप 1

पेनड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके बाद माय कंप्यूटर में जाकर पेनड्राइव पर राईट क्लिक करें। इसके बाद दिए ऑप्शन में से टर्न ऑन बिटलॉकर को चुनें।

स्टेप 2

स्टेप 2

इसके बाद एक अन्य विंडो खुलेगा और स्वयं ही बंद हो जाएगा।

स्टेप 3

स्टेप 3

इसके बाद एक अन्य विंडो ओपन होगा जिसमें से आपको use a password to unlock the drive के ऑप्शन को चुनना है।

स्टेप 4
 

स्टेप 4

अब आपको दिए गए खाली बॉक्स में दो बार पासवर्ड लिखना होगा।

स्टेप 5

स्टेप 5

आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें bitlocker recovery key को सेव करने के लिए कहा जाएगा। इसे नोट कर लें, यह तब काम आ सकता है यदि आप पासवर्ड भूल जाएं। दिए गए ऑप्शन में से कोई भी एक चुन लें।

स्टेप 6

स्टेप 6

हमने यहाँ दूसरा ऑप्शन चुना है। जिसके बाद यह कंप्यूटर में लोकेशन पूछेगा जहाँ हम इसे सेव कर सकें। अपनी पसंद की लोकेशन को चुनें।

स्टेप 7

स्टेप 7

सेव करने के बाद कुछ इस तरह का ऑप्शन मिलेगा। आप नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 8

स्टेप 8

एक अन्य विंडो आएगा, पुनः नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 9

स्टेप 9

इस अन्य नई विंडो में start encrypting पर क्लिक करें।

स्टेप 10

स्टेप 10

अब encryption शुरू हो जाएगा और ऐसा बार दिखाई देगा।

स्टेप 11

स्टेप 11

कुछ मिनट का समय लेकर यह पूरा हो जाएगा। जिसके बाद आपको इसे क्लोज कर देना है।

स्टेप 12

स्टेप 12

अब अपने पेनड्राइव को डिसकनेक्ट कर फिर से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।

स्टेप 13

स्टेप 13

पेनड्राइव पर डबल क्लिक करने पर आपसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड मांगेगा। आप पासवर्ड एंटर कर इसे एक्सेस कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
IF you want add password protection for your pen drive then follow these steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X