अपने 1जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को बनाइए 2जीबी का!

By Agrahi
|

आज का ज़माना टेक्नोलॉजी का है। तभी तो डाक्यूमेंट्स पेपर्स में होने के साथ साथ डिजिटल रूप में होना भी जरुरी है। कौन जाने कब जरुरत पड़ जाए। वैसे भी आज कल हर कोई अपने डिवाइस में ही उलझा है। सुबह से शाम तक स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैब, सारा काम इन्हीं में पूरा हो जाता है। ऐसे में इनकी स्टोरेज का भी ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए आप अलग से माइक्रोएसडी कार्ड आदि भी इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर स्मार्टफोन के लिए।

अपने 1जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड को बनाइए 2जीबी का!

क्‍या आपका फोन भी होता है कुछ ज्यादा गर्म!क्‍या आपका फोन भी होता है कुछ ज्यादा गर्म!

माइक्रोएसडी कार्ड स्मार्टफोन के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं। ऐसे में इनकी मैमोरी कभी भी फुल हो सकती है। यदि आपका मैमोरी कार्ड भी फुल हो जाए तो आप उसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

जी हां! आज हम आपको बता रहे हैं कैसे 1 जीबी मैमोरी कार्ड को 2 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड में बदला जा सकता है।

1जीबी माइक्रोएसडी कार्ड

1जीबी माइक्रोएसडी कार्ड

सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप इसके लिए 1जीबी का ही माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करें। यह ट्रिक केवल 1जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड में काम करती है।

डाटा का बेकअप लें

डाटा का बेकअप लें

अब अपने माइक्रोएसडी कार्ड के पूरे डाटा का बेकअप ले लें, क्योंकि इस ट्रिक के माइक्रोएसडी कार्ड को फॉर्मेट करना होगा

एप डाउनलोड करें

एप डाउनलोड करें

अब आपको skimedi fix 2GB capacity एप डाउनलोड करनी होगी, इसे डाउनलोड कर ओपन करें। 

सही ड्राइव सेलेक्ट करें

सही ड्राइव सेलेक्ट करें

अब आपके सामने एक छोटी सी विंडो ओपन होगी, अब आपको सही ड्राइव को ब्राउज करना है।

फिक्स करें

फिक्स करें

अब आपको सही ड्राइव सेलेक्ट करने के बाद फिक्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपको yes पर क्लिक करना होगा।

Replug माइक्रोएसडी कार्ड

Replug माइक्रोएसडी कार्ड

अब यह आपको डिवाइस को रीप्लग करने को कहेगा। आप अपने मैमोरी कार्ड को रीप्लग करें। आप प्रॉपर्टीज़ में चेक करें। मैमोरी 1जीबी से 2जीबी तक बढ़ गई होगी।

फोन पर भी करें चेक

फोन पर भी करें चेक

इसके बाद आप माइक्रोएसडी कार्ड को फोन में लगाकर भी चेक कर सकते हैं। साइज़ चेक करने के लिए आप करीब 2जीबी डाटा अपने माइक्रोएसडी कार्ड में कॉपी कर लें।

अन्य टेक टिप्स

अन्य टेक टिप्स

क्‍या आपका फोन भी होता है कुछ ज्यादा गर्म!

एंड्रायड यूज़र्स को ऐसे मिलेगा जियो सिम और ऑफर

एंड्रायड फोन में कैेसे डाउनलोड करें फ्री मूवी

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य जानकारी और टिप्स के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

 
Best Mobiles in India

English summary
How to make 1GB micro Sd card to 2GB in hindi. Get all the tips and tricks in hindi at hindigizbot.com.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X