घर पर बनाएं एयर कूलर वो भी 10 सिंपल स्टेप्स में!

By Agrahi
|

गर्मियों के दिन हैं, और गर्मियां अपना कहर भी बरपा रही हैं। बैंगलोर जैसे ठंडे शहर के हालात भी काफी गर्म हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली और चेन्नई जैसे जगहों का क्या हाल होगा! खैर अब गर्मी कम पड़े इसके लिए तो हमारे पास न कोई तरकीब है न कोई टेक्नोलॉजी, लेकिन गर्मी न लगे इसके लिए टेक्नोलॉजी भी है और तरकीब भी।

3डी प्रिंटिंग से बनाया शानदार किला, वायरल हुआ विडियो!3डी प्रिंटिंग से बनाया शानदार किला, वायरल हुआ विडियो!

इस तरकीब से आप घर बैठे बैठे एक बढ़िया एयर कूलर बना सकते हैं। बस आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स और तैयार हो जाएगा शानदार एयर कूलर। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा थर्माकोल। अंतिम स्लाइड में देखिए इसे बनाने का विडियो!

#1

#1

सबसे पहले दिए गए साइज़ के थर्माकोल शीट्स लें। ध्यान रहे हर साइज़ के दो पीस आपके पास हों।

#2

#2

अब बनाए हुए फैन के आकार का कट करें। इसे आप गोलाई में काट लें।

#3

#3

अब बाकी शेप्स की भी कटिंग कर लें। आपको बाकि आकार स्क्वायर शेप में रखने हैं।

#4
 

#4

अब कटिंग किए हुए थर्माकोल से कूलर की आकृति बना लें। आप इसे जोड़ने के ली ग्लू आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#5

#5

अब कूलर को साइड से कवर करने के लिए आपको विंडो सी बनानी है जो आप कुछ इस तरह बना सकते हैं।

#6

#6

वाटर पंप के लिए आप ख़राब ओअदे मार्कर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#7

#7

अब इन मार्कर को पाइप के साथ जोड़ कर साइड्स में फिट करें।

#8

#8

सभी साइड्स में मार्कर ठीक से जोड़ कर चेक कर लें।

#9

#9

अब इस कूलर को ऊपर से भी कवर कर लें।

#10

#10

अब कूलर को ऑन कर ठंडी ठंडी हवा का आनद लें!

#11

विडियो में विस्तार से देखें ये पूरी प्रक्रिया!

 
Best Mobiles in India

English summary
summers are here and you must be feeling hot! so here is the video for how to make an air cooler at home. Check this out!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X