30 रुपए में घर पर बनाएं झक्कास स्पीकर्स !

By Agrahi
|

फोन के थके हुए स्पीकर्स के साथ गाने सुनने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। यदि अच्छी साउंड चाहिए तो उसके लिए स्पीकर्स की जरुरत होती है। लेकिन उसके लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी।

क्या है कंप्यूटर 'F1- F12 keys', कैसे करते हैं इनका इस्तेमाल!क्या है कंप्यूटर 'F1- F12 keys', कैसे करते हैं इनका इस्तेमाल!

आज हम आपको स्पीकर्स बनाने का एक सस्ता और बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इससे आप मात्र 25 रुपए में एक झक्कास स्पीकर बना सकते हैं, वो भी घर बैठे। चलिए देखते हैं कैसे।

दिमाग में बैठा लो ये मोबाइल फोन टिप्‍स, वरना पछताओगेदिमाग में बैठा लो ये मोबाइल फोन टिप्‍स, वरना पछताओगे

स्पीकर्स बनाने के लिए आपको एक कार्ड बोर्ड (हार्ड शीट) चाहिए और साथ ही दो डिस्पोजेबल ग्लास।

1- अब आप शीट को थोड़े मोटे पाइप की तरह रोल कर लें।
2- रोल के साइज़ के दोनों ही ग्लास में छेद कीजिए और इस पाइप को फिट कर दें।
3- अब शीट के रोल पर स्मार्टफोन को फिट करने के लिए एक कट कीजिए (फोन की चौड़ाई का)।
4- फोन को कट में फिक्स कर म्यूजिक बजाइए। देखिए कितना साउंड में कितन अंतर होगा।
5- आप इसे बनाने के लिए इस वीडियो से मदद ले सकते हैं।

Best Mobiles in India

English summary
How to make cool speakers at home using two disposable glasses!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X