100 रुपए में तैयार हो जाएगा ये मिनी एयर कंडीशनर

अब इस गर्मी को कहें बाय बाय और घर पर ही तैयार कर लें अपना मिनी एयर कंडीशनर।

By Agrahi
|

गर्मियों के इस मौसम में ठंडा पानी और ठंडी हवा दोनों ही बेहद सुहावने लगते हैं। एक ओर जहां पारा चढ़ता जा रहा है, वहीं महंगाई भी कुछ पीछे नहीं है। अब थोड़ी ठंडी हवा के लिए आप कितने रुपए खर्चेंगे! इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शानदार तरीका। इसमें आप कुछ ही मिनटों में अपने लिए एक मिनी एयर कंडीशनर बना सकते हैं।

 

...और फेसबुक पर हुई सुसाइड की लाइव स्ट्रीमिंग...और फेसबुक पर हुई सुसाइड की लाइव स्ट्रीमिंग

100 रुपए में तैयार हो जाएगा ये मिनी एयर कंडीशनर

आज हम आपको जो एयर कंडीशनर बता रहे हैं वो आप 150-200 रुपए तक के अंदर बना सकते हैं। इस मिनी एयर कंडीशनर को बनाने में आपको जो भी सामान चाहिए वो हो सकता है कि आपको घर पर ही मिल जाए। तो चलिए देखते हैं कैसे बनेगा यह सस्ता होम मेड मिनी एयर कंडीशनर।

 

आईडिया जैकपॉट ऑफर : 100 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटाआईडिया जैकपॉट ऑफर : 100 रुपए में 10 जीबी 4जी डाटा

  • इस छोटे से एयर कंडीशनर को बनाने के लिए आपको चाहिए एक जूस का बॉक्स। आप ट्रोपिकाना, रियल जूस या कोई भी अन्य जूस का बॉक्स ले सकते हैं।
  • जूस बॉक्स के साथ आपको एक ऑन/ऑफ बटन चाहिए, बैटरी, कनेक्टर, कूलिंग फैन की जरुरत होगी।
  • जूस के बॉक्स पर फैन के आकार का कट कर लें और फैन को उसमें फिक्स कर दें।
  • इसके बाद आप बैटरी लें और कनेक्टर से जोड़ दें। अब इस बैटरी को भी जूस के बॉक्स पर ऊपर की और साइड में फिक्स कर लें।
  • वहीं दूसरी ओर आप ऑन/ऑफ बटन को फिक्स कर सकते हैं। अब आपको कनेक्टर और फोन में दी गई वायर को आपस में मिलाना है।
  • सही वायर को मिलकर यूज़ ऑन/ऑफ बटन से अटैच कर दें।
  • ठंडी हवा के लिए आप बॉक्स में आइस भर सकते हैं। इसके बाद स्विच ऑन करें और ठंडी हवा का आनंद लें।
 
Best Mobiles in India

English summary
How to make mini air conditioner in less than rs 200. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X