ऐसे बनाये अपनी चैट सुरक्षित

By Super
|

आज के युग में स्मार्टफोन सभी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, सबसे बड़ी समस्या है डाॅटा जैसे चैट, शेयरिंग फाइल आदि की सिक्युरिटी की। ऐसे में हर कोई अपने डाटा की जानकारी को लेकर परेशान रहता है। यूजर्स की यह मांग बढ़ती जा रही है कि कुछ ऐसा हो कि उनके डाटा की जानकारी किसी से भी शेयर न हो।

 

नया एंड्रायड मोबाइल लें तो पहले करें ये कामनया एंड्रायड मोबाइल लें तो पहले करें ये काम

आज हम आपको आपके चैट को सुरक्षित रखने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं--

1

1

आप टाइम्ड मैसेज भेजे जो कि नियत समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगा।

2

2

आप जी-डाॅटा सिक्योर चैट नामक ऐप डाउनलोड करके अपने चैट व फोटो शेयरिंग को सिक्युर कर सकते हैं। इसमें आपके डाॅटा को सुरक्षित रखने के लिए अनेक आॅप्शन्स दिए गए है।

3

3

चैट की सुरक्षा के लिए उसको आप पासवर्ड दे सकते हैं।

4
 

4

अपने चैट को एसडी कार्ड पर चैट हिस्ट्री के रूप में सेव कर सकते हैं।

5

5

अगर आप कोई बिज़नस या कोई अन्य इम्पोर्टेन्ट चैट करने के लिए पब्लिक wifi यूज न करें।

6

6

अंजान नंबर से आए किसी भी मेसेज का रिप्लाई न करें। कोशिश करें कि आप अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

7

7

वाट्स एप को आप चाहें तो लॉक करके रख सकते हैं इसके लिए ऑफीशिएल वाट्स ऐप में कोई फीचर नहीं दिया गया है लेकिन थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके आप वाट्स ऐप में पिन कोड लगा सकते हैं ताकि कोई आपनी निजी चीजें शेयर न कर सके।

8

8

वाट्स एप कभी भी कोई मेल या फिर प्रमोशनल मेल नहीं भेजता जब तक आप खुद वाट्स एप को कोई मेल न भेजें इसलिए वाट्स एप से अगर कोई मेल आती है तो सावधान रहें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
These days everyone uses a smartphone. One big and common question is that how to make your chat secure. so here are some tips by which you can make your data secure.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X