यूट्यूब में है जादू, क्या आपने भी देखा..?

By Agrahi
|

यूट्यूब को अगर विडियोज का खजाना कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। यूट्यूब में हमें हर तरह की विडियो मिल जाती हैं। कोई फिल्म या ट्रेलर, लेटेस्ट गाना या पुराने ज़माने के गाने, यूट्यूब पर आपको सभी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं यदि आपको कुछ काम हो जैसे आपने कोई नया सामान लिया और आपको उसे चलाना नहीं आता तो आप यूट्यूब में ये भी देख सकते हैं।

 

गैलरी से ऐसे हाईड करें व्हाट्सएप फोटोज!गैलरी से ऐसे हाईड करें व्हाट्सएप फोटोज!

यूट्यूब में आप खाना बनाने की रेसिपी से लेकर स्कूल प्रोजेक्ट तक के लिए मददगार विडियोज देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानत हैं कि आप अपने इस प्यारे यूट्यूब के साथ काफी कुछ कर सकते हैं। जैसे कि बोरिंग यूट्यूब को कलरफुल बनाना या यूट्यूब की स्क्रीन को डांस कराना, ये सब आप कर सकते हैं बस इसके लिए फ़ॉलो करें ये ट्रिक्स।

आॅनलाइन शांपिग से पहले रखें इन बातों का ध्यान!आॅनलाइन शांपिग से पहले रखें इन बातों का ध्यान!

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

अपने यूट्यूब के सर्च बार में जाएं और टाइप करें 'Beem me up scotty'और एंटर करें। देखिए मैजिक शुरू हो जाएगा।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

चलिए अब जरा इस मैजिक का मजा लीजिए। यूट्यूब के सर्च बार में जाकर टाइप करें 'Use the force Luke'। झूमने लगेगा आपका यूट्यूब।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

यदि आपको यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करना हो तो यूट्यूब url में www. के बाद 'ss' लगाएं और फिर पूरा लिंक लिख दें।

यूट्यूब ट्रिक्स
 

यूट्यूब ट्रिक्स

इसके बाद आप कोई भी विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

आपने देखा होगा कि यूट्यूब में कुछ विडियो एज वेरिफिकेशन मांगते हैं। इसके लिए यट्यूब के url में watch? को हटा दें, और v= के बदले v/ लिख दें।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब के सर्च बार में जाकर doge meme लिख दें। इसके बाद आपका यूट्यूब रंग बिरंगा हो जाएगा।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

k- पॉज़/प्ले
j- विडियो 10 सेकंड पीछे करने के लिए
l- विडियो 10 सेकंड आगे करने के लिए
m= वॉल्यूम बंद करने के लिए

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

अपने कीबोर्ड से यू ट्यूब ऑपरेट करने के लिए https://www.youtube.com के बाद /leanback लगाकर एंटर बटन दबाएं।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब के पेज पर राइट साइड की ओर दिए गए ऑटो प्ले ऑफ्शन को स्लाइड करके ऑफ कर दीजिए आपके विडियो अपने आप प्ले नहीं होंगे।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

अपने यूट्यूब के सर्च बार में जाएं और टाइप करें Do the harlem shake, देखिए आपका यूट्यूब कैसे शेक करने लगेगा।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com/tv टाइप कीजिये और एन्‍टर कीजिये। एन्‍टर करते ही आपके ब्राउजर में यूट्यूब टीवी खुल जायेगा। इसे बडी आसानी से आपके की-बोर्ड से चलाया जा सकता है। माउस की ज्‍यादा जरूरत नहीं है। सर्च करने के लिये केवल S का प्रयोग कीजिये। टीव‍ी गाइड खोलने के लिये G का प्रयोग कीजिये तथा होम पेज पर आने के लिये Esc का प्रयोग कीजिये।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब से वीडियोज आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। URL से http:// या https:// पहले हटा दें।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

अगर आप किसी यूट्यूब वीडियो से GIF बनाना चाहते हैं तो url में www. और YouTube के बीच gif लगा दीजिए। ऐसे में 1 सेकंड से 15 सेकंड तक की GIF इमेज बनाई जा सकती है।

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

यदि कोई वीडियो 10 मिनट का है और आप इसे 2 मिनट 15 सेकंड के से देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यूट्यूब के URL में '#t=2m15s' टाइप करना है।
जैसे - https://www.youtube.com/watch?v=nCD2hj6zJEc#t=2m15s

यूट्यूब ट्रिक्स

यूट्यूब ट्रिक्स

यदि आप किसी भी वीडियो को सिर्फ म्यूजिक फॉर्म में ही डाउनलोड करना है तो URL में www. और YouTube के बीच में listento लगा दें।
जैसे --
www.listentoyoutube.com/watch?v=nCD2hj6zJEc

 
Best Mobiles in India

English summary
You tube is place where you can find video of almost everything. but do you know you can make your you tube more entertaining for you. Here are some tips and tricks for this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X