जल्द ही अपने नंबर को रिलायंस जियो में कर पाएंगे पोर्ट!

By Agrahi
|

अपने प्रीव्यू ऑफर और नेटवर्क की तेज स्पीड की वजह से रिलायंस जिओ 4जी सिम कार्ड भी खासा तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। शायद ही ऐसा कोई हो जो रिलायंस जियो 4जी सिम को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हों। रिलायंस जियो सिम के लिए रिलायंस स्टोर्स के बाहर लम्बी कतारें हैं। जिन लोगों को सिम मिल गया है वो इसके एक्टिवेशन में लगे हैं, क्योंकि इसमें भी कुछ टाइम लग रहा है।

अपने एंड्रायड फोन में ऐसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिमअपने एंड्रायड फोन में ऐसे इस्तेमाल करें रिलायंस जियो 4जी सिम

जल्द ही अपने नंबर को रिलायंस जियो में कर पाएंगे पोर्ट!

अपने ऑफर्स के अलावा रिलायंस जियो अब एमएनपी, यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए भी चर्चा में है। एमएनपी से यदि कोई एयरटेल, वोडाफ़ोन बीएसएनएल या अन्य टेलिकॉम के यूज़र रिलायंस जियो में अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं। साथ ही उन लोगों को जियो 4जी का प्रीव्यू ऑफर भी मिलेगा। जिसमें उन्हें अनलिमिटेड 4जी और कॉल्स भी मिलेंगी वो भी बिना अपना नंबर बदले।

कभी भी बंद हो सकता है आपका रिलायंस जियो!कभी भी बंद हो सकता है आपका रिलायंस जियो!

हालांकि यह रिलायंस की ओर से अभी यह सुविधा ऑफिशियली लॉन्च नहीं हुई है। आपको इस ऑफर की आधिकारिक घोषणा के लिए थोडा इंतजार करना होगा। साथ ही एमएनपी चार्जेज़ की भी कोई जानकारी नहीं है। अपना नंबर जियो में पोर्ट करने के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1900 पर भेजें मैसेज

1900 पर भेजें मैसेज

सबसे पहले आपको 'पोर्ट मोबाइल नंबर' लिखकर एक मैसेज 1900 पर भेजना होगा।

कोड

कोड

मैसेज के जवाब में आपको एक कोड मिलेगा।

रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाएं

रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाएं

अपने पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाएं और उनको यह कोड वाला एसएमएस दिखाएं। साथ ही अपनी आईडी प्रूफ और फोटो भी दें।

रिलायंस जियो 4जी सिम मिलेगा

रिलायंस जियो 4जी सिम मिलेगा

सभी फॉर्मेलिटी ले बाद वहां से आपको एक रिलायंस जियो 4जी सिम कार्ड और प्रीव्यू ऑफर मिलेगा।

प्रीव्यू ऑफर

प्रीव्यू ऑफर

अब आप 90 दिनों तक रिलायंस जियो द्वारा दिया जा रहे प्रीव्यू ऑफर, अनलिमिटेड जियो 4सिम कार्ड का फायदा उठा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to port any number to reliance jio 4G. know all about reliance jio 4G in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X