एंड्रायड फोन में ऐसे रिकॉर्ड करें फ़ोन कॉल्स!

By Agrahi
|

कई बार हमें किसी को अपनी फोन कॉल्स का रिकॉर्ड दिखाना होता है। इससे भी जरुरी है जब कोई लम्बी बात-चीत हमें समझ न आए या फिर याद न आए। जैसे कभी कोई किसी स्कीम के बारे में हमें बता रहा हो उसे फिर सुनने के लिए हम अपने एंड्रायड फोन में उन कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

जी हां! ऐसी कि एप्स एंड्रायड फोन के लिए मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर कॉल्स आसानी से रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इन एप्स की मदद से जो भी कॉल्स आपके फोन में आती हैं उन्हें रिकॉर्ड कर सकते हैं।

अपने एंड्रायड फोन में ऐसे चलाएं दो व्हाट्सएप!

फोन कॉल रिकॉर्ड करने के तो हजारों कारण हैं। कोई प्रोफेशनल तो कोई पर्सनल पर इस फीचर की जरुरत सभी को पढ़ती है। लेकिन ध्यान रहे कि बिना कॉलर को बताए कॉल रिकॉर्ड करना हमेशा सही नहीं होता है। लेकिन जरुरत के समय ऐसा किया जा सकता है। चलिए देखते हैं कैसे एंड्रायड फोन में कॉल्स रिकॉर्ड की जा सकती है-

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर

आप अपने फोन में आने वाली कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, और जो भी कॉल चाहें उसे सेव कर सकते हैं। आप सेटिंग कर सकते हैं जिन कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं व जिनको इग्नोर करना चाहते हैं। अपनी कॉल्स को गूगल ड्राइव में भी सेव कर सकते हैं।
एप को डाउनलोड कर सकते हैं!

पोलिस एप्स कॉल रिकॉर्डर

पोलिस एप्स कॉल रिकॉर्डर

फोन में आने वाली सभी कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। जब चाहें रिकॉर्डिंग को बंद भी कर सकते हैं।
एप को डाउनलोड कर सकते हैं!

कॉल रिकॉर्डर-
 

कॉल रिकॉर्डर-

यह एक फ्री कॉल रिकॉर्डिंग एप है। इसमें कई फीचर्स हैं। इसमें पुरानी रिकॉर्डिंग ऑटो डिलीट हो जाएंगी। यदि आप चाहें तो रिकॉर्डिंग को इम्पोर्टेन्ट मार्क कर सकते हैं। जिससे वह ऑटो डिलीट न हो।
एप को डाउनलोड कर सकते हैं!

एसएमएसरोबोट एलटीडी का ऑटोमाटिक कॉल रिकॉर्डर

एसएमएसरोबोट एलटीडी का ऑटोमाटिक कॉल रिकॉर्डर

इस रिकॉर्डर के जरिए कोई भी कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है। जब भी आपको रिकॉर्डिंग शुरू करनी हो तो आप बस अपने फोन को शेक करें।
एप को डाउनलोड कर सकते हैं!

स्मार्ट ऑटो कॉल रिकॉर्डर

स्मार्ट ऑटो कॉल रिकॉर्डर

इस की मदद से आप अपने फोन में आने वाली सभी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। जैसे ही कॉल आएंगी रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
एप को डाउनलोड कर सकते हैं!

अन्य टेक news

अन्य टेक news

ले 1एस : शानदार फीचर्स, स्टाइलिश डिजाईन और कीमत इतनी कम!

फोन से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें हम मानते हैं सच!

घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
are you getting unwanted calls requesting you for this or that. You can show proof with these apps that allow your record Voice Calls made to your android smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X