विंडो पर ऐसे रीकवर करे वाईफाई का पासवर्ड

By Deepa Shrivastava
|

लोग अक्सर अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। एक बार वाईफाई पासवर्ड सेट होने के बाद दोबारा उसके इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती। ऐसे में पासवर्ड भूलना लाजमी है। इसकी याद भी तब आती है जब कोई रिश्तेदार आता है और उसे वाईफाई के नेटवर्क में लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है।

विंडो पर ऐसे रीकवर करे वाईफाई का पासवर्ड

पढ़ें: बिना इंटरनेट यू ट्यूब में कैसे देखें वीडियो ?

उस वक्त दिमाग पर जोर डालना पड़ता है। पासवर्ड फिर भी याद नहीं आता है। हार मानने से पहले या राउटर को रीसेट करने की जरूरत नहीं है। ऐसा करने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ ऐसे चीजें हैं जिनको स्टेप बाई स्टेप फॅालो करें। वाईफाई का पासवर्ड फिर से सेव हो सकता है।

<strong>पीसी में व्हाट्सएप चलाने के 5 तरीके</strong>पीसी में व्हाट्सएप चलाने के 5 तरीके

विंडो
वैसे तो कई सारे ऐसे एप हैं जो दावा करते हैं कि वो वाईफाई का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। इनका जरूरत विंडो पीसी के लिए नहीं है। इतना ही नहीं अगर विंडो पीसी पर एडमिशट्रेशन एक्सेस नहीं है। तो पासवर्ड को सहेजा जा सकता है। फिर भी इस दौरान इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

ये तरीका तभी काम करेगा अगर सिक्‍योरिटी पर्सनल तरीके से सेट है। वहीं अगर आप इंटरप्राइजेस नेटवर्क या ऑफिस वाईफाई में फिर से सेट करेंगे तो ये संभव नहीं होगा।

ऐसे करें

1- पीसी के स्टार्ट ऑप्शन में जाकर कंट्रोल पैनल पर जाएं। उसके बाद नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर पर जाएं। विंडो 8 कप्यूटर पर जाकर विंडो कीज प्सस सी प्रेस करें। उसके बाद सर्च पर क्लिक करें वहां पर नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर मिलेगा।

2- क्लिक चेंज अडॉप्टर सेटिंग जो कि बाएं तरफ दिखेगा।
3- राइट क्लिक करें जो वाईफाई नेटवर्क आप यूज कर रहें उसके स्टेटस पर जाएं।
4-अब वायरलेस प्रोपर्टिज पर क्लिक करें।
5-उसके बाद सक्योरिटी टैब पर क्लिक करें।
6-यहां पर वाईफाई नेटवर्क पर हिडन पासवर्ड दिखेगा। यहां पर जो कैरेक्टर दिखेगा उसे देखें। फिर सेव पासवर्ड को रिवेल करें।

विंडो पर ऐसे रीकवर करे वाईफाई का पासवर्ड

एप करेगा मदद
1-कुछ एप भी हैं जो इस काम में मदद कर सकते हैं। इसके लिए (https://www.magicaljellybean.com/wifi-password-revealer/)डाउनलोड करें वाईफाई पासवर्ड रिवेलर। इसको इंस्टॉल करते वक्त इंस्टॉलर स्काइप और एवीजी टयूनअप भी इंस्टॉल करने का भी ऑप्शन देगा। यहां सलाह है कि इस दौरान इनको इंस्टॉल न करें।

2-इंस्टॉल होने के बाद प्रोग्राम को रन करें।
3-इसके बाद आपको वाईफाई नेटवर्क के नाम और उनके पासवर्ड दिखेगा। वाईफाई एसएसआईडी और पासवर्ड देखने सिर्फ प्रोग्राम रन करने की ही जरूरत है।

मैक किचेन एक्सेस एप
मैक के किचेन एक्सेस पर कैसे वाईफाई का पासवर्ड को रिकवर करें।
1- एप्लीकेशन या यूटीलिटी पर जाएं।
2- किचेन एक्सेस को ओपेन करें। इसके बाद सिस्टम किचेन पर जाएं और लेफ्ट में बार में जाएं।
3-राइट कार्नर पर जाकर वाई फाई पासवर्ड को सर्च करें। उसके लिए सर्च बॉक्स में नेटवर्क का नाम टाइप करें या मैन्युअली लिस्ट ढूढें।
4- रिज्लट बॉक्स में जाकर नेटवर्क नेम पर डबल क्लिक करें। इसके बाद पासवर्ड के ऑप्शन को देखें।
5-अब यूजर का एकाउंट और पासवर्ड इंटर करें। फिर आपको सेव पासवर्ड क्लिेयर टेक्सट में दिखेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to learn the password for your active WiFi connection in Windows 8 or Windows 8.1 This is very easy first go to the Security tab and check the box that says Show characters.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X