रिलायंस जियो ईकेवाईसी एक्टिवेशन, 15 मिनट में एक्टिवेट करें अपना 4जी जियो सिम

By Agrahi
|

रिलायंस जियो लॉन्च, रिलायंस जियो स्पीड, रिलायंस जियो 4जी सिम, रिलायंस जियो सिम स्टोर, रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान, अब तक हम इन सभी के बारे में बात कर चुके हैं। अब हर कोई सिम के एक्टिवेशन के बारे में जानना चाहता है। कई लोगों का कहना है कि सिम के एक्टिवेशन में काफी समय लग रहा है। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसमें आप केवल 15 मिनट में अपने इस को एक्टिवेट कर सकते हैं।

रिलायंस जियो ईकेवाईसी एक्टिवेशन, 15 मिनट में एक्टिवेट करें अपना 4जी जियो सिम

जानते हैं अपने 4जी डाटा के लिए आप कितने रुपए देते हैं?जानते हैं अपने 4जी डाटा के लिए आप कितने रुपए देते हैं?

रिलायंस जियो की लॉन्च के समय सभी बातें सुर्ख़ियों में आने वाली थीं, उन्हीं में एक सबसे जरुरी बात थी कि रिलायंस ईकेवाईसी पर बेस्ड एक्टिवेशन को शुरू करने वाला है। इस प्रक्रिया के चलते आपका सिम एक्टिवेट जल्द से जल्द होगा और यह सब होगा आधार कार्ड की मदद से। हालाँकि आरजियो ऐसी पहली टेलिकॉम कम्पनी नहीं है हो ईकेवाईसी प्रोसेस अपना रही है, इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन भी भारत में ईकेवाईसी प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।

अंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ाअंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ा

ईकेवाईसी

ईकेवाईसी

केवाईसी का मतलब है अपने ग्राहक को जानना(नो यौर कस्टमर), यानि कि उसकी जानकारी लेना। इस प्रक्रिया में ग्राहक का वेरिफिकेशन होता है ऑनलाइन तरीके से। जिससे सभी काम जल्दी हो सके।

साधारण प्रक्रिया

साधारण प्रक्रिया

जब आप सिम खरीदने जाते हैं तब आपको कुछ डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखने होते हैं, जिसके बाद आपको कुछ फॉर्म्स भी भरने होते हैं। इस सब प्रक्रिया में काफी समय लगता है, जबकि ईकेवाईसी में यह पूरी प्रक्रिया कहीं गुना तेज और बेहतर हो जाएगी।

ईकेवाईसी सिंपल है औ बेहतर भी

ईकेवाईसी सिंपल है औ बेहतर भी

प्रोसेस को काफी सिंपल बनाने के लिए, ईकेवाईसी में आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। जिसके जरिए आपका वेरिफिकेशन काफी जल्दी हो जाता है। यह सुविधा यूआईडीएआई द्वारा दी गई है।

आधार कार्ड नंबर

आधार कार्ड नंबर

इस प्रक्रिया के लिए आपको स्टोर में अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा। जिसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर में आपके फिंगरप्रिंट स्कैन किए जाएंगे। यानी कि केवल आधार कार्ड से आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जएगा।

ईकेवाईसी का फायदा

ईकेवाईसी का फायदा

ईकेवाईसी प्रोसेस से आपका काम बेहद जल्दी हो जाता है। इसके अलावा आपको भी कई अन्य डाक्यूमेंट्स के चक्कर में नहीं पड़ना होता है, आपको चाहिए बस अपना आधार कार्ड नंबर।

 
Best Mobiles in India

English summary
How Reliance jio 4G sim will be activated with eKYC process. All you need to know about reliance jio 4G sim and eKYC processor.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X