फ्री ट्रिक्स : बिना बैटरी के ऐसे चलाएं अपना लैपटॉप!

By Agrahi
|

यदि आपके लैपटॉप की बैटरी खराब हो जाए, तो क्या आप उस पर काम कर पाएंगे? या मूवी देख पाएंगे? या गाने ही सुन पाएंगे? अरे जब बैटरी ही नहीं होगी तो लैपटॉप चलना मुमकिन ही नहीं है। जी नहीं! अब यह सब मुमकिन। आप बिना बैटरी के भी अपने लैपटॉप को पहले जैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

2017 में कौन से फोन होंगे हाई रैम वाले2017 में कौन से फोन होंगे हाई रैम वाले

यह मुमकिन है आसान और सिम्पल ट्रिक से,जो आपके लिए लेकर आए हैं हम। बस आपको यह सब फॉलो करना है और आप बिना आपका बिना बैटरी का लैपटॉप भी उतना ही खास हो जाएगा जितना कि बैटरी के साथ वाला लैपटॉप है।

एंड्रायड या आईफोन डिवाइस को कैसे बनाएं राउटरएंड्रायड या आईफोन डिवाइस को कैसे बनाएं राउटर

तो चलिए जानते हैं ये खास ट्रिक-

कोई भी लैपटॉप बिना बैटरी के चल सकता है

कोई भी लैपटॉप बिना बैटरी के चल सकता है

सामन्य रुप से लैपटॉप, चाहे वो मैकबुक हो या फिर विंडोज़, दोनों ही इस तरह डिज़ाइन किए जाते हैं कि वो बैटरी पर भी चल सकें और अल्टरनेटिव करंट एडाप्टर पर भी। जिसका मतलब है कि लैपटॉप बिना बैटरी के भी उतनी ही अच्छी तरह काम कर सकते हैं जितना बैटरी के साथ।
लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप इसके लिए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि पॉवर में वेरिएशन होने से मदरबोर्ड ख़राब हो सकता है।

सावधानी

सावधानी

बिना बैटरी के लैपटॉप चलाना काफी मजेदार लगता है। इससे आप नई बैटरी खरीदने के झंझट और खर्च से बचा सकता है। लेकिन आपको इसके लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी।

हमेशा यूपीएस का इस्तेमाल करें

हमेशा यूपीएस का इस्तेमाल करें

यदि आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ बिजली का अधिक लोड है तो हमेशा ही यूपीएस का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप काम के बीच में बिजली के आउटेज से परेशान नहीं होंगे।

पॉवरकॉड को हटाएं नहीं

पॉवरकॉड को हटाएं नहीं

अपने बिना बैटरी वाले लैपटॉप से पॉवर कॉड कभी हटाएं नहीं, यह आपके लैपटॉप के लिए काफी नुकसान कर सकता है, साथ ही आपका लैपटॉप बंद हो जाएगा।

बैटरी कॉन्टेक्ट्स को न छुएं

बैटरी कॉन्टेक्ट्स को न छुएं

जब आपका लैपटॉप प्लगइन रहे तो बैटरी कॉन्टेक्ट्स को गलती से भी न छुएं। इससे आपको करंट भी लग सकता है जो कि खतरनाक साबित हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
do you know you can run your laptop without the battery also. How to run a laptop without a battery, read more about this in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X