एक मैसेज से पाएं नया कनेक्शन और शानदार इंटरनेट ऑफर!

By Agrahi
|

बीएसएनएल (भारत संचार प्राइवेट लिमिटेड) ऐसा टेलिकॉम नेटवर्क है जो भारतीय सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने रिलायंस जियो की छेड़ी हुई डाटा वॉर में अपनी दमदार दावेदारी पेश की है। बीएसएनएल के कई प्लान काफी शानदार और सस्ते हैं।

पांच स्टेप्स में आईडिया यूज़र्स पाएं फ्री 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटापांच स्टेप्स में आईडिया यूज़र्स पाएं फ्री 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा

एक मैसेज से पाएं नया कनेक्शन और शानदार इंटरनेट ऑफर!

बीएसएनएल अपने यूज़र्स को कई सारी अच्छी सुविधाएं देता है। जिनमें से एक है कि आप केवल एक मैसेज से ही नया कनेक्शन ले सकते हैं। यदि आप भी बीएसएनएल के नए कनेक्शन को लेना चाहते हैं तो जानिए ये सिंपल सी ट्रिक, और मजे लीजिए बीएसएनएल के सस्ते और बेहद शानदार इंटरनेट ऑफर का।

1 साल के लिए कैसे पीसी में इंस्‍टॉल करें फ्री एंटीवॉयरस?1 साल के लिए कैसे पीसी में इंस्‍टॉल करें फ्री एंटीवॉयरस?

53733 पर मैसेज भेजें

53733 पर मैसेज भेजें

नंबर या नया कनेक्शन लेने के लिए आपको सबसे पहले 53733 पर 'NLIST free' लिखकर मैसेज भेजना होगा। जिसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें कई सारे उपलब्ध मोबाइल नंबर दिए जाएंगे।

आप अपनी पसंद की सीरीज़ चुन सकते हैं

आप अपनी पसंद की सीरीज़ चुन सकते हैं

यदि आप चाहें तो नंबर की पहली पांच संख्याएं अपनी पसंद की पा सकते हैं। जैसे मान लीजिए आपको शुरू की पांच संख्याएं '95402' चाहिए तो आप
'NLIST free 95402' टाइप कर मैसेज भेजें। इसके बाद आपको दी गई नंबर की लिस्ट आपके भेजे मैसेज के अनुसार ही होगी।

मोबाइल नंबर चुनें

मोबाइल नंबर चुनें

अब जो लिस्ट आपको दी गई है उसमें से अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चुनें और 53733 पर मैसेज भेज कर अपना चुना हुआ मोबाइल नंबर रिज़र्व कर लें। 'CONF' टाइप करें और उसे 53733 पर भेज दें।

रिज़र्व हो जाएगा नंबर

रिज़र्व हो जाएगा नंबर

जैसे ही आप दूसरा मैसेज भेजेंगे आपको एक और मैसेज मिलेगा, जिसमें कहा जाएगा कि आपका नंबर रिज़र्व हो चुका है। यदि इसी समय आपका नंबर किसी और को दे दिया गया हो तो आपसे कहा जाएगा कि आपका नंबर रिज़र्व नहीं हो सकता है।

अपने पास के रिज़र्व सेंटर में जाएं

अपने पास के रिज़र्व सेंटर में जाएं

इन सभी के बाद आपको अपने पास के बीएसएनएल सेंटर में जाना है और आपको आपका नया सिम कार्ड मिल जाएगा। साथ ही आपको जब कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा तभी आपको एक सात नंबर पिन भी दिया जाएगा, जिसे आपको बीएसएनएल स्टोर में देना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Select Your New BSNL Mobile Number by SMS. Read more all about it in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X