वैलेंटाइन डे के दिन कैसे करें फ्री एसएमएस

|

वैलेंटाइन डे के दिन सभी कंपनियां अपने एसएमएस चार्ज बढ़ा देती है, लेकिन दोस्‍तों आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं क्‍योंकि हिन्‍दी गिजबोट आपके लिए कुछ ऐसी साइटें लाया है जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को आजके दिन भी ढेर सारे एसएमएस भेज सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं।

बस इसके लिए आपको इन साइटों एक फ्री एकाउंट बनाना होगा। आप चाहें तो याहू चैट या फिर रेडिफ बोल को अपने पीसी में इंस्‍टाल करके न सिर्फ एसएमएस भेज सकते हैं बल्‍कि चैटिग भी कर सकते हैं।

याहू मैसेंजर (Yahoo Messenger)

याहू मैसेंजर (Yahoo Messenger)

याहू मैसेंजर को डाउनलोड करके इसमें न केवल फ्री एसएमएस कर सकते हैं बल्कि याहू मेल आईडी को बिना ओपेन किए हुए मेल भी किया जा सकता है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

एओएल मैसेंजर (AOL Messenger)

एओएल मैसेंजर (AOL Messenger)

एओएल को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पूरे भारत में फ्री एसएमएस भेज सकते हैं।

रेडिफ बोल (Rediff Bol)
 

रेडिफ बोल (Rediff Bol)

रेडिफ बोल को प्रयोग करने के लिए यूजर को इसमें एक एकाउंट बनाना होगा इसके बाद आप इससे भारत में कहीं भी फ्री एसएमएस कर सकते हैं। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

गूगल एसएमएस चैनल (Goolge SMS Channel)

गूगल एसएमएस चैनल (Goolge SMS Channel)

गूगल एसएमएस चैनल बल्‍क एसएमएस करने के लिए एक बेहतर प्‍लेटफार्म है इसकी मदद से आप एक चैनल क्रिएट कर सकते है जिससे कई लोगों को एक साथ एसएमएस किया जा सकता है। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

आईबीबो (Ibibo)

आईबीबो (Ibibo)

आईबीबो भारत में अलावा बाहरी देशों में भी काफी मशहूर है। फ्री एसएमएस करने के लिए आईबीबो में एक एकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके बाद फ्री एसएमएस का ऑप्‍शन क्लिक कर किसी को भी एसएमएस भेजा जा सकता है। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

160 बाई 2  (160by2)

160 बाई 2 (160by2)

160by2 एसएमएस के लिए एक जानी मानी साइट है क्‍योंकि यह केवल एसएमएस करने के लिए ही बनाई गई है। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

वे 2 एसएमएस (Way2sms)

वे 2 एसएमएस (Way2sms)

Way2sms भी केवल एसएमएस भेजने के लिए प्रयोग की जाती है, Way2sms से एसएमएस भेजने के लिए आप किसी भी यूजर नेम की आईडी बना सकते हैं - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

क्रिफाई (krify)

क्रिफाई (krify)

krify की मदद से आप 100 कैरेक्‍टर तक का एसएमएस भेज सकते हैं वा भी बिना साइनअप किए हुए। इसके अलावा इसके फोन के कांटेक्‍ट भी सेव किए जा सकते हैं। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

एसएमएस 7 (Sms7)

एसएमएस 7 (Sms7)

Sms7 की खास बात है इसमें बाकी फ्री एसएमएस साइटों के मुकाबले 440 कैरेक्‍टर तक का एसएमएस भेज सकते हैं जिसकी वजह से दूसरी साइटों के मुकाबले लम्‍बे एसएमएस के लिए यह बेहतर साइट है। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

इंडियारॉक (Indyrocks)

इंडियारॉक (Indyrocks)

Indyrocks एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसमें फ्री एसएमएस का फीचर भी दिया गया है। इसमें आप 130 कैरेक्‍टर तक का एसएमएस भेज सकते हैं। - डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X