एंड्रायड लॉलीपॉप में कैसे सेव करें बैटरी

By Rahul
|

अगर आपने नया नेक्‍सस 6 लिया है या फिर आपने अपने फोन को एंड्रायड लॉलीपॉप में अपग्रेड कर लिया है लेकिन आप फोन की बैटरी परफार्मेंस से खुश नहीं हैं तो बैटरी सेवर मोड का प्रयोग कर सकते हैं जो आपके फोन की बैटरी को ज्‍यादा देर तक चलाएगा। एंड्रायड स्‍टोर में आपको ढेरों ऐसी एप्‍लीकेशनें मिल जाएंगी जो बैटरी सेवर मोड की तरह काम करती है बस इसके लिए आपको अपने फोन में ये ऐप इंस्‍टॉल करनी होंगी।

एंड्रायड लॉलीपॉप में कैसे सेव करें बैटरी

बैटरी सेवर मोड
एंड्रायड फोन में कई ऐसी एप्‍लीकेशनें होती है जो बंद करने के बाद भी बैकग्राउंड में चलती रहती है, जैसे फेसबुक मैसेंजर अगर आपसे कोई मैसेंजर में चैट करता है तो फोन में तुरंत नोटिफिकेशन आ जाता है यानी फेसबुक मैसेंजर थोड़ी थोड़ी देर बाद डेटा सिंक करता रहता है। बैटरी सेवर मोड आपकी ऐप में होने वाले सिंक को रोक देता है यानी जब आप वो एप्‍लीकेशन खोलेंगे तो एक साथ ही सारा डेटा सेव हो जाएगा यानी 1 बार में जितनी बैटरी होती है उतनी ही बैटरी सिंग होगी।

एंड्रायड लॉलीपॉप में कैसे सेव करें बैटरी

कैसे सेट करें
बैटरी सेवर मोड को सेट करने के लिए इसे सबसे ओपेन करें और साइड में दिए गए बैटरी सेवर ऑप्‍शन को ऑन कर दें। ऑन करने के बाद जब भी आपकी बैटरी कम होगी ये एक्‍टीवेट हो जाएगा आपके फोन में जितनी भी ऐप होगी उनमें ऑटोमेटिक सिंक डेटा को रोक देगा इससे आपके फोन की बैटरी सेव होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to set up battery saver mode on Android 5.0 Lollipop

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X