व्हाट्सएप पर कैसे शेयर करें 16एमबी से भी अधिक के ऑडियो/विडियो..!

By Agrahi
|

व्हाट्सएप एक ऐसी एप है जिसका इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करता है। यह एप चैटिंग के लिए सबसे अधिक पसंद की जाती है। इस एप के जरिए फोटोज, विडियोज व ऑडियो आदि भी शेयर की जा सकते हैं। लेकिन जब बात आती है कोई बड़ी वीडियो/ऑडियो क्लिप शेयर करने की तो यह हमारा साथ नहीं दे पाती।

पोर्न देखने में भारत ने मारी बाजी..!पोर्न देखने में भारत ने मारी बाजी..!

व्हाट्सएप पर कैसे शेयर करें 16एमबी से भी अधिक के ऑडियो/विडियो..!

अब जबकि हम टेक्नोलॉजी के ऐसे दौर में हैं जहाँ लगभग हर टेक्निकल प्रॉब्लम का समाधान है तो इस समस्या का भी है। यदि आप 16एमबी से अधिक के विडियो आदि शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फाइल का साइज़ कम करना होगा। इसके लिए विडियो कनवर्टर एंड्रायड एक बेहतर एप है, जिससे आप फाइल का साइज़ कम कर सकते हैं।

नए iPhone की कीमत जानकार आप भी रह जाएंगे दंग..!नए iPhone की कीमत जानकार आप भी रह जाएंगे दंग..!

आइए जानते हैं विडियो कनवर्टर एंड्रायड एप का इस्तेमाल कर कैसे फाइल का साइज़ घटाते हुए उसे शेयर किया जा सकता है-

व्हाट्सएप पर कैसे शेयर करें 16एमबी से भी अधिक के ऑडियो/विडियो..!

स्टेप 1
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर विडियो कनवर्टर एंड्रायड को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें।

स्टेप 2
एप इनस्टॉल होने के बाद उसे रन करें।

स्टेप 3
इसके बाद यह एप खुद ही आपके डिवाइस से विडियो फाइल स्कैन कर लेगी, यदि नहीं तो आप विडियो इम्पोर्ट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर कैसे शेयर करें 16एमबी से भी अधिक के ऑडियो/विडियो..!

स्टेप 4
अब जो विडियो का साइज़ आप छोटा करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और कन्वर्ट का बटन टच करें।

स्टेप 5
अब मैन्युअल प्रोफाइल सेलेक्ट करें और जो ऑप्शन सही लगे उसे सेलेक्ट करें। यह आपके विडियो का साइज़ कम कर देगी और विडियो की क्वालिटी वैसी ही रहेगी।

ये भी पढ़ें: वाई-फाई चोरी करने वालों का ऐसे लगाएं पता और करें ब्लाक..!

किसी और का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करना है, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स..!

<strong>ऑनलाइन ऐसे बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकेट..!</strong>ऑनलाइन ऐसे बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकेट..!

एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रान्सफर करें कॉन्टेक्ट्स..!एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रान्सफर करें कॉन्टेक्ट्स..!

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is an which almost every smartphone user. but it is hard to share a file more than 16 mb. here is How to share a video/audio of more than 16mb via whatsapp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X