पेनड्राइव में है हिडन फाइल्स, ऐसे करें शो!

By Agrahi
|

कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल हम लगभग रोज करते हैं। इंटरनेट सर्फ करना हो, कोई प्रेजेंटेशन बनानी हो या फिर गेमिंग और मूवी, ये डिवाइस काफी सारे के लिए हमारे काम प्रयोग किए जाते हैं। आज हम अपनी लाइफ कंप्यूटर के बिना इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं, फिर चाहे हम जिस भी फील्ड से जुड़े हों।'

 

डेटिंग के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 5 इंडियन डेटिंग साइट्स!डेटिंग के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 5 इंडियन डेटिंग साइट्स!

कंप्यूटर है तो उसमें इंटरनेट का प्रयोग भी जाहिर है। दोनों का साथ में ताल-मेल ही हमारे कई काम बनाता है। लेकिन जहाँ इंटरनेट की बात आ जाति है वहीँ वायरस का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में हमें कंप्यूटर का डाटा सेफ रखने के लिए पेनड्राइव की जरुरत पड़ सकती है। साथ ही पेनड्राइव डाटा ट्रान्सफर के काम भी आती है।

गैजेट्स की स्‍क्रीन को रखें साफ़, न करें ये कॉमन गलतियाँ!गैजेट्स की स्‍क्रीन को रखें साफ़, न करें ये कॉमन गलतियाँ!

कई बार कंप्यूटर में वायरस के चलते वो पेनड्राइव में ट्रान्सफर हो जाता है, जिससे हमारी इम्पोर्टेन्ट फाइल हाईड हो जाती हैं। यदि आप कभी ऐसी समस्या में पड़ जाएं तो आप नीचे दी स्टेप्स को फॉलो कर हिडन फाइल्स को शो कर सकते हैं।

#1

#1

पेंडड्राइव को कंप्यूटर से कनेक्ट करें, औए कुछ देर बाद शो होने पर उसे ओपन करें।

#2

#2

विंडोज़ 7 और 8 में आपको ऑर्गनाइज, शेयर और न्यू फोल्डर का विकल्प मिलेगा। जिसमें से आपको ऑर्गनाइज का विकल्प चुनना है।

#3

#3

मेनू में जाकर आपको फोल्डर एंड सर्च आप्शन दिखाई देगा, जिसे आपको सेलेक्ट करना है।

#4
 

#4

अब आपके सामने एक विंडो होगा, जिसमें तीन टैब होंगे, जनरल, व्यू और सर्च शामिल हैं। यहाँ आप व्यू में जाएं।

#5

#5

जैसे ही आप व्यू में जाएंगे, आपको शो हिडन फाइल्स, फ़ोल्डर्स कर विकल्प मिलेगा, जिसके बाद आपको इस विकल्प को सेलेक्ट करना है। ऐसा करने से आपके सामने हिडन फाइल्स ओपन हो जाएंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
how to show hidden files and folders in pendrive.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X