बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

By Super
|

स्मार्टफोन खरीदने के बाद हर किसी की शिकायत रहती है कि फोन की स्पीड अब पहले जैसी नहीं रही। तमाम कोशिश कर लेने के बाद भी कोई समझ नहीं पाता कि आखिर इसकी वजह क्या है। दरअसल, इसकी वजह आपके फोन में इंस्टॉल कुछ ऐसी ऐप्स हैं, जो बंद करने के बावजूद भी बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते हैं। इस कारण फोन की स्पीड में कमी आती है।

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

कई बार कुछ ऐप्स अधिक मेमोरी कवर करती हैं, जिससे भी स्पीड में गिरावट आती है। इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले उन ऐप्स की पहचान होना जरूरी है, जो इसकी वजह हैं। वहीँ कई अन्य टिप्स भी हैं, जिनकी मदद से इस समस्या से छुटाकारा पाया जा सकता है। आइये स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं, इन्हीं टिप्स के बारे में विस्तार से।

वीमेन डे स्पेशल : लैपटॉप व फोन पर 8,000 रुपए तक का डिस्काउंट!

सबसे पहले जानें कि बैकग्राउंड प्रोसेस होती क्या है: इस समस्या को समझने से पहले जरूरी है कि बैकग्राउंड ऐप्स को समझा जाए। दरअसल, ईमेल अकाउंट, सोशल नेट्वर्किंग या व्हाट्स ऐप जैसी एप्लीकेशन ऑटो सिंक या ऑटो अपडेट होती रहती हैं। वहीँ ओला, उबेर जैसी कुछ एप्लीकेशन लगातार आपकी लोकेशन को शो करती हैं। ये बैकग्राउंड प्रोसेस का हिस्सा है।

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

इस तरह पहचानें स्पीड कम करने वाली ऐप्स: स्मार्टफोन की स्पीड कम करने वाली ऐप्स को पहचानना जरूरी है। इसके कुछ तरीके हैं, जिनसे आप इनकी पहचान कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में बिल्ड नंबर पर टैप करें। डेवलपर विकल्प सक्षम होने तक इस पर टैप करते रहें। इसके बाद सेटिंग मेनू में जाएँ और डेवलपर ऑप्शन पर टैप करके प्रोसेसर स्टेट्स देखें। फिर इंस्टॉल की गई ऐप्स द्वारा कवर की जा रही मेमोरी देखने के लिए किसी एक को चुनें।

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

कौन सी ऐप्स ज्यादा मेमोरी घेरती हैं: हालांकि, यह जानने का कोई तयशुदा नियम तो नहीं है, लेकिन कुछ ऐप्स ऐसी हैं जो ज्यादा मेमोरी कवर करती हैं। जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट, मैसेंजर, गेम्स, कम इस्तेमाल किये जाने वाले म्यूजिक प्लेयर आदि।

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

बैकग्राउंड में चल रहीं ऐप्स को कैसे रोकें: अब मुद्दे की बात करते हैं। बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को आखिर रोका कैसे जाए, खैर आपकी इस परेशानी का जवाब हमारे पास है। इसके लिए आपको बस कुछ ट्रिक्स या सेटिंग में बदलाव करना होगा। ऐसा करते ही बैकग्राउंड रनिंग ऐप्स बंद हो जायेंगी। सबसे पहले सेटिंग में जाकर एप्लीकेशन मैनेजर पर क्लिक करें और इंस्टॉलड या डाउनलोडेड ऐप्स पर टैप करें। फिर उस ऐप पर टैप करें जिसे आप अक्षम करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप फ्लिप्कार्ट को अक्षम करना चाहते हैं, तो उसे चुनें।

अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सेफ एंड सिक्योर!

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

इसके लिए फ़ोर्स स्टॉप का विकल्प चुनें। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आप इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। इसे आपकी मेमोरी तो फ्री होगी ही साथ ही फोन की परफोर्मेंस भी बेहतर हो जाएगी। हालांकि कुछ कंपनियों द्वारा ब्लॉटवेयर फिट किया जाता है, जिससे अनइंस्टॉल करने का विकल्प हाईलाइट नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आपको डिसेबल ऑप्शन को चुनना होगा। जबकि, उच्च कंपनियां डिसेबल का विकल्प भी प्रदान नहीं करती हैं, ऐसे में सिर्फ फ़ोर्स स्टॉप का विकल्प ही आपके पास बाकी बचता है।

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद, बढायें स्मार्टफोन की स्पीड

अनयूज्ड ऐप्स को करें डिलीट: कुछ गेम्स या ऐप्स होती हैं, जिनका उपयोग हम बहुत ही कम करते हैं। अगर आप भी पुराने गेम्स को खेलकर बोर हो गये हैं, तो उन्हें फोन में रखना बेकार है। इससे आपकी मेमोरी बेवजह कवर होगी। ऐसी ऐप्स या गेम्स को डिलीट कर देना बेहतर रहेगा। इससे फोन पर पड़ रहा लोड कम होगा और स्पीड में भी इजाफा होगा। ऐप्स को ऑटो अपडेट करने की सेटिंग को मैन्युअल मोड में कर देने से भी आपको मदद मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
While the background processes of a handful apps are useful, most are utterly worthless and hog the memory of your device. Here is how to speed up smartphone by preventing apps to run in backgrounds.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X