स्‍क्रीनशॉट लेने के कुछ आसान तरीके

|

क्‍या आप अपने पीसी में लगे वॉलपेपर को पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं, या फिर अपने मोबाइल में सेव ऐप और विजिट को फेसबुक में पोस्‍ट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशॉट लेना होगा।

हो सकता है आपमें से कई लोगों को अपने फोन, पीसी या फिर टैबलेट में स्‍क्रीनशॉट लेने में दिक्‍कत होती हो। नीचे दी गई स्‍लाइड में हम आपको अलग अलग डिवाइस में स्‍क्रीन शॉट लेने का तरीका बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी डिवाइस में आसानी से स्‍क्रीन शॉट ले सकते हैं।

स्‍मार्टफोन और टैबलेट

स्‍मार्टफोन और टैबलेट

स्‍मार्टफोन और टैबलेट में स्‍क्रीन शॉट लेने का तरीका लगभग एक जैसा ही है, अगर आपके पास आईपैड, आईपॉड, आईफोन, विंडो के अलावा एंड्रायड हैंडसेट है तो उसमें स्‍क्रीन शॉट लेने के लिए साइड में दी गई पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ दबाएं। आपका स्‍क्रीनशॉट फोन में दिए गए स्‍क्रीन शॉट फोल्‍डर में सेव हो जाएगा।

 डेस्‍कटॉप और लैपटॉप

डेस्‍कटॉप और लैपटॉप

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट विंडो प्रयोग कर रहे हैं तो उसमें स्‍क्रीनशॉट लेने के पहले आपको दो स्‍टेप फॉलो करनी पड़ेंगी।

सबसे पहले अपने लैपटॉप या फिर पीसी के कीबोर्ड में दी गई प्रिंट स्‍क्रीन या फिर PrntScr बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद पेंट टूल में जाकर उसे पेस्‍ट या फिर कंट्रोल सी करके उसे रीसाइज कर सकते हैं।

 

ब्राउजर एडऑन
 

ब्राउजर एडऑन

ब्राउजर में स्‍क्रीनशॉट ऐड ऑन लगाने के लिए, सबसे पहले क्रोम एक्‍टेंशन में जाकर Awesome Screenshot के नाम से एक्‍टेंशन इंस्‍टॉल करें।
एक्‍टेंशन इंस्‍टॉल हो जाने के बाद ब्राउजर के साइड में दिए गए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें और जैसा भी स्‍क्रीनशॉट लेना है उस ऑप्‍शन को चुने।
आप जो भी ऑप्‍शन चनेंगे उस पर क्‍लिक करते ही एक नए टैब में वो स्‍क्रीशॉट ओपेन हो जाएगा जिसे आप सेव कर सकते हैं।

मैकबुक में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए

मैकबुक में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए

अगर आप मैकबुक का प्रयोग कर रहे हैं तो इसके लिए cmd + shift + 3 बटनों को एक साथ दबाएं आपकी पूरी स्‍क्रीन का शॉट आ जाएगा।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X