अपने स्‍मार्टफोन में कैसे लें स्‍क्रीनशॉट

|

लैपटॉप या फिर पीसी में स्‍क्रीन शॉट लेने के लिए हमें कुछ खास नहीं करना पड़ता, क्‍योंकि पीसी में पहले से प्रिंट स्‍क्रीन का ऑप्‍शन होता है लेकिन फोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपको कुछ खास ट्रिक अपनानी पड़ती है। स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए पॉवर बटन और वॉल्‍यूम बटन का प्रयोग किया जाता है।

क्‍या होता है स्‍क्रीनशॉट
आपमें से कई लोग ये सोंच रहे होंगे आखिर स्‍क्रीनशॉट क्‍या होता है और हमें इसकी जरूरत क्‍यों पड़ती है। स्‍क्रीनशॉट एक तरह से स्‍क्रीन की तस्‍वीर होती है जिसमें हम खींच कर अपने फोन में सेव कर लेते हैं, मानलीजिए आप फोन में कोई साइट खोले हुए है और उस साइट की डिजाइन आपको काफी पसंद हैं इसके लिए आप अपनी फोन की स्‍क्रीन की तस्‍वीर फोन में सेव कर सकते हैं। या फिर अपने फोन की एप्‍लीकेशन वाली स्‍क्रीन किसी को भेजनी है तो इसके लिए स्‍क्रीनशॉट लेकर उसे मेल या फिर मैसेज कर सकते हैं।

Android Smartphones screenshot

Android Smartphones screenshot

1- सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन को अनलॉक करें।
2- इसके बाद फोन में जिस स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे ओपेन करें।
3- स्‍क्रीन ओपेन करने के बाद फोन की पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ दबाएं।
4- पॉवर बटन और होम बटन दबाने के बाद फोन के गैलरी फोल्‍डर में स्‍क्रीनशॉट के नाम से एक फोल्‍डर बन जाएगा जिसमें सभी स्‍क्रीनशॉट सेव हो जाएंगे।

iOS smartphones screenshot

iOS smartphones screenshot

1- आईओएस हैंडसेट में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले जिस स्‍क्रीन का शॉट लेना चाहते हैं उसे सेव करें
2- इसके बाद होम बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबाएं।
3- अब अपने के फोटोरोल फोल्‍डर में सभी स्‍क्रीन शॉट चेक कर लें।

Windows Smartphones screenshot

Windows Smartphones screenshot

1- विंडो हैंडसेट में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपके पास विंडो 8 ओएस पर रन करने वाला फोन होना चाहिए क्‍योंकि विंडो डिवाइस में स्‍क्रीनशॉट केवल विंडो 8 में ही ले सकते हैं।
2- विंडो में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए दूसरी डिवाइसों की तरह होम बटन और पॉवर बटन को साथ में दबाएं।

BlackBerry 10 Smartphones screenshot

BlackBerry 10 Smartphones screenshot

ब्‍लैकबेरी 10 में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए फोन में दी गई पॉवर बटन को एक ऊपर फिर नीचे करिए।

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए
1- सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन को अनलॉक करें।
2- इसके बाद फोन में जिस स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे ओपेन करें।
3- स्‍क्रीन ओपेन करने के बाद फोन की पॉवर बटन और होम बटन को एक साथ दबाएं।
4- पॉवर बटन और होम बटन दबाने के बाद फोन के गैलरी फोल्‍डर में स्‍क्रीनशॉट के नाम से एक फोल्‍डर बन जाएगा जिसमें सभी स्‍क्रीनशॉट सेव हो जाएंगे।

आईओएस स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट
1- आईओएस हैंडसेट में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे पहले जिस स्‍क्रीन का शॉट लेना चाहते हैं उसे सेव करें
2- इसके बाद होम बटन और पॉवर बटन को एक साथ दबाएं।
3- अब अपने के फोटोरोल फोल्‍डर में सभी स्‍क्रीन शॉट चेक कर लें।

विंडो स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट
1- विंडो हैंडसेट में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपके पास विंडो 8 ओएस पर रन करने वाला फोन होना चाहिए क्‍योंकि विंडो डिवाइस में स्‍क्रीनशॉट केवल विंडो 8 में ही ले सकते हैं।
2- विंडो में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए दूसरी डिवाइसों की तरह होम बटन और पॉवर बटन को साथ में दबाएं।

ब्‍लैकबेरी स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट
1-ब्‍लैकबेरी 10 में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए फोन में दी गई पॉवर बटन को एक ऊपर फिर नीचे करिए।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X