क्‍या आपके पीसी में सेव फोल्‍डर नहीं मिल रहा है ?

|

खाली फोल्‍डर हम सभी के लिए एक बड़ी दिक्‍कत होते हैं क्‍योंकि एक तो ये पीसी में बेकार की जगह घेरते हैं ऊपर से अगर आप के पीसी में ढेर सारे खाली फोल्‍डर है तो उनमें से जरूरी फोल्‍डर सर्च करने में दिक्‍कत भी होती है।

पढ़ें: टॉप 10 टिप्‍स जो आपके एंड्रायड फोन को रखेंगी सुरक्षित

लैपटॉप या फिर पीसी में कई बार अपने आप खाली फोल्‍डर क्रिएट हो जाते हैं जैसे मानलीजिए आपने टोरेंट या फिर ऑनलाइन कोई मूवी डाउनलोड की, मूवी डाउनलोड करते समय मूवी फाइल के साथ कई पिक्‍चर फाइल भी सेव हो जाती है जिनका कोई यूज नहीं होता या फिर कई बार कोई साफ्टवेयर डाउनलोड करते समय खाली फोल्‍डर अपने आप क्रिएट हो जाते हैं दिक्‍कत तो तब होती है जब ये फोल्‍डर किसी ऐसी जगह सेव बन जाते हैं जहां पर इन्‍हें सर्च करना नामुमकिन होता है।

पढ़ें: किसी को बताइएगा नहीं ये फेसबुक सीक्रेट

हम आपको आज कुछ ऐसे सॉफ्टवेयरों के बारे में बताएंगे जो आपके पीसी में खाली फोल्‍डरों को ढूड़ कर उन्‍हें डिलीट कर देंगे इससे आपके पीसी की काफी मैमोरी सेव होगी।

1

1

फोलडरसाइज साफ्टवेयर आपके पीसी में खाली पड़े फोल्‍डरों को सर्च कर उन्‍हें डिलीट कर देता है। इसके अलावा ये पीसी में सेव सभी जीरों साइज फोल्‍डरों की लिस्‍ट भी देता है। लिस्‍ट में से आप जो भी फोल्‍डर डिलीट करना चाहते हैं उसमें राइट क्‍लिक करके डिलीट कर सकते हैं।

Fast Empty Folder Finder

Fast Empty Folder Finder

फास्‍ट इंम्‍प्‍टी फोल्‍डर फाइंडर आपके पीसी में सेव सभी खाली फोल्‍डरों को स्‍कैन करके उसका प्रिव्‍यू दिखाता है, इसके अलावा इसमें दिया गया प्रिव्‍यू सपोर्ट आपको फोल्‍डर के अंदर सर्च करने का ऑप्‍शन देता है।

Remove Empty Directories

Remove Empty Directories

रिमूव इंम्‍पटी डायरेक्‍टरी पीसी में सेव सभी डायरेक्‍ट्री को सर्च करके उसे डिलीट कर देता है। इसके अलावा आप चाहें तो खुद सेटिंग करके फोल्‍डर डिलीट करने के ऑप्‍शन सेट कर सकते हैं।

Empty Temp Folders

Empty Temp Folders

इंम्‍पटी टैंप फोल्‍डर न सिर्फ आपके पीसी में सेव खाली फोल्‍डर डिलीट करता है बल्‍कि पीसी में सेव कई दूसरी बेकार डायरेक्‍ट्रीज भी हटा देता है जो बेकार की मैमोरी खर्च करतीं हैं। आप सिर्फ एक क्‍लिक से पीसी में सेव सभी खाली फोल्‍डर और हिस्‍ट्री फाइल डिलीट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Empty folders are is such a big problem that every time you format your hard disk or remove unnecessary programs, here are soem software which is helpful to delete empty folder on your pc.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X