कछुए की तरह चल रहा है आपका लैपटॉप तो ऐसे बढाएं स्‍पीड ?

By Rahul
|

मर-मर के जब कोई वेबसाइट खुलती है तो मन करता है बस लैपटॉप पटक ही दें, ऊपर से इंटरनेट स्‍पीड कम हो तो भगवान ही मालिक है। अब इंटरनेट स्‍पीड तो हम नहीं बढ़ा सकते लेकिन अगर आपका लैपटॉप 2 साल या फिर उससे पुराना है तो उसकी स्‍पीड जरूर थोड़ी बढ़ा सकते हैं। सीधी सी बात उसे फार्मेट कर दीजिए, जितना भी कूड़ा-कचड़ा उसमें भरा होगा सब साफ हो जाएगा। इस बात की तो मैं गारंटी देता है पहले जितनी स्‍पीड से लैपटॉप चलता था उससे तो तेज ही चलेगा।

 

अब सबसे बड़ा सवाल लैपटॉप फार्मेट कैसे करें तो चलिए इसका भी इंतजाम कर देते हैं। बस एक-एक स्‍लाइड पढि़ए आपको जवाब मिल जाएगा।

Step 1

Step 1

सबसे पहले अपने पीसी में सेव सारा डेटा एक्‍टर्नल हार्डडिस्‍क या फिर किसी दूसरी डिवाइस में सेव कर लें क्‍योंकि लैपटॉप फार्मेट करने के बाद आपके पीसी में सेव सारा डेटा मिट जाएगा।

Step 2

Step 2

डेटा सेव करने के बाद विंडो ऑपरेटिंग सिस्‍टम की सीडी ड्राइव में लगाएं।

Step 3

Step 3

सीडी हार्डडिस्‍क में लगाने के बाद विंडो सेटअप लोड होने तक थोड़ा इंतजार करें।

Step 4
 

Step 4

लैपटॉप को रीबूट होने दे और विंडो सेटअप के मेन मेनू के आने का इंतजार करें।

Step 5

Step 5

विंडो सेटअप मेन मेनू आने के बाद सेटअप स्‍क्रीन में इंस्‍टॉल नाओं के ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

step 6

step 6

विंडो सेटअप मेनू में इंटर करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस एग्रीमेट पर टिक मार्क लगा दें इसके लिए आप चाहें तो शार्टकट बटन "F8" का प्रयोग भी कर सकते हैं नहीं तो माउस की मदद से बॉक्‍स में टिक मार्क लगा दें। विंडो सेटअप मेनू में इंटर करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस एग्रीमेट पर टिक मार्क लगा दें इसके लिए आप चाहें तो शार्टकट बटन "F8" का प्रयोग भी कर सकते हैं नहीं तो माउस की मदद से बॉक्‍स में टिक मार्क लगा दें।

Step7

Step7

अगर आप अपने लैपटॉप में इंस्‍टॉल विंडो को रिपेयर करना चाहते हैं तो "Esc" बटन दबा कर रिपेयर कर सकते हैं इससे आपके पीसी का डेटा सेव रहेगा लेकिन दूसरी सेटिंग विंडो अपने हिसाब से सेट कर देगा। पीसी में हार्डड्राइव के पार्टीशन को बदलने के लिए अपने कीबोर्ड में "D" बटन को दबानें के बाद "Enter" बटन को दबा दें। अब आपके पीसी की हार्डड्राइव फार्मेट होनी शुरु हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you have become frustrated with the performance of your laptop because of too many installed programs and other stuffs like system registry or a malicious software. Here are easy steps which helps you to format your laptop ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X