अनचाहे कॉल से बचे ऐसे

By Super
|

आप भी यदि अनचाही कॉल से परेशान हैं। अनेक उपाय करने पर भी कोई लाभ नहीं हो रहा है तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ उपाय जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में अनचाहे कॉल को ब्लॉक कर सकेंगें।

जब फोटोशॉप से बराक और मिशेल ओबामा की तस्वीर का हुआ ये हालजब फोटोशॉप से बराक और मिशेल ओबामा की तस्वीर का हुआ ये हाल

यदि आप एचटीसी मोबाइल रखते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर जाए। वहां पर फोन आइकॉन को टैप करें। अब दाई ओर स्वाइप करें। अब आपको स्क्रीन पर कॉल हिस्ट्री से जुड़ी जानकारी मिलेगी। अनचाहे नंबर को लॉन्ग प्रेस करके देखें और अनचाहे कॉलर को ब्लॉक कर दें। इसके बाद उस नंबर से कोई भी कॉल या एसएमएस दुबारा आपके मोबाइल पर नहीं आएगा।

अनचाहे कॉल से बचे ऐसे

यदि आप सैमसंग मोबाइल रखते हैं तो अपने होम स्क्रीन पर फोन आइकॉन पर जाए। फोन आइकॉन पर टैप करें। अब आप जो भी नंबर ब्लॉक करना चाहे उनको हाइलाइट कर दीजिए। इसके बाद, स्क्रीन की दांयी ओर ऊपर के तीन बिंदुों को टैप करें।

स्मार्टफोन में कैसे करें हैंड्स फ्री को ब्लूटूथ से कनेक्ट करेंस्मार्टफोन में कैसे करें हैंड्स फ्री को ब्लूटूथ से कनेक्ट करें

जहां आपको ‘ऑटो रिजेक्ट लिस्ट'ऑप्शन मिलेगा। इसको स्लेट करें। इसी प्रकार आप अनचाहे एसएमएस को भी अपने मोबाइल के इनबॉक्स में आने से रोक सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा, मिस्टर नंबर ब्लॉक, कॉल ब्लैकलिस्ट, एसएमएस स्पैम ब्लॉकर आदि ऐप भी इस तरह की सुविधा आपको देते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
So many times you get unwanted calls. But you unknowingly attend them. Now get rid of these unwanted calls. block those numbers and don't get calls.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X