स्‍क्रीन ऑफ एंड्रायड फोन में कैसे चलाएं यू-ट्यूब वीडियो

|

हम सभी जानते हैं कि डिफॉल्‍ट यूट्यूब एप का ऑडियो अपने आप बंद हो जाएगा, अगर आप अपनी स्‍क्रीन को लॉक कर देते हैं। हालांकि, इस डिफॉल्‍ट एप में इस समस्‍या की सेटिंग करना मुश्किल है लेकिन आपको हम ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके माध्‍यम से आप लॉक स्‍क्रीन में भी यूट्यूब वीडियो को प्‍ले कर सकते हैं।

स्‍क्रीन ऑफ एंड्रायड फोन में कैसे चलाएं यू-ट्यूब वीडियो

स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं सुरक्षितस्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं सुरक्षित

इसके अलावा, इसके समाधान के लिए, कम्‍पनी अक्‍टूबर में यूट्यूब रेड को लांच करेगा। पर अगर आप अभी ही लॉक स्‍क्रीन में वीडियो देखना चाहते हैं तो ट्राई करें इन स्‍टेप को -

प्रियंका चोपड़ा भी हैं लाइन में, ले रहीं हैं रिलायंस जियो सिम, देखिए!प्रियंका चोपड़ा भी हैं लाइन में, ले रहीं हैं रिलायंस जियो सिम, देखिए!

स्‍टेप - 1 : सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन में गूगल प्‍ले से मोजिला फायरफॉक्‍स एप को डाउनलोड करें।

स्‍टेप - 2 : इंस्‍टॉल करने के बाद, फायरफॉक्‍स को ओपन करें और इसमें जाकर यूट्यूब को खोलें।

स्‍टेप -3: आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं उसे ओपन करें।

स्‍टेप - 4: आपका चयनित वीडियो अपने आप शुरू हो जाएगा। अब आप एप से बार निकल जाएं और अपनी स्‍क्रीन को ऑफ कर दें, लेकिन वीडियो चलता रहेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
We all know that that the default YouTube app will turn the audio off as soon as you lock your screen. However, there is no setting to solve this in the default app, but there is a way to play videos on YouTube even after you lock the screen.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X