पांच मिनट में फोन की स्‍पीड को कैसे बढ़ाएं

By Aditi
|

स्‍मार्टफोन यूजर्स को अक्‍सर ये शिकायत होती है कि उनके फोन की स्‍पीड स्‍लो हो जाती है और उन्‍हें उसका यूज करने में कई दिक्‍कतें होती हैं, स्‍पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे मैमोरी का फुल होना या फिर उसमें वॉयरस का आ जाना। लेकिन कभी-कभी कुछ छोटी ट्रिक्‍स अपनाकर फोन की स्‍पीड बढाई जा सकती है।

आधार कार्ड है तो 1,700 रुपए में मिल जाएगा नया आईफोन 7आधार कार्ड है तो 1,700 रुपए में मिल जाएगा नया आईफोन 7

आप कुछ ही ट्रिक्‍स को अपनाकर अपने स्‍मार्टफोन की स्‍पीड को फास्‍ट कर सकते हैं। जानिए कैसें:

 कैचे फाइल्‍स

कैचे फाइल्‍स

आप जिस भी एप को इस्‍तेमाल करते हैं या आपके फोन में भी जो भी एप इंस्‍टॉल हैं उनकी बैकअप फाइल्‍स और कैच फाइल्‍स बन जाती हैं जो कि फोन की स्‍पीड को धीमा कर देती हैं। आप इन फाइल्‍स को एप मैनेजर पर जाकर क्‍लीन कर दें। इससे फोन फास्‍ट हो जाएगा।

बेकार की एप

बेकार की एप

अपने फोन से बेकार की एप को हटा दें, जिनका इस्‍तेमाल आपके द्वारा कभी न किया जाता हो। वरना ये एप सिर्फ स्‍पेस घेरती हैं और इनका कोई भी उपयोग नहीं होता है।

फालतू के विजेट्स हटाएं
 

फालतू के विजेट्स हटाएं

आपकी स्‍क्रीन पर कई ऐसे विजेट्स दिखाई देते होंगे जिनका आप कभी यूज न करते हों। इन्‍हें हटा दें और फोन आपका लाइट चलना शुरू हो जाएगा।

हैवी गेम

हैवी गेम

अगर आप हैवी गेम यूजर हैं तो कभी भी इन गेम्‍स को फोन में न खेलें। कई बार बहुत ज्‍यादा गेम को भी फोन में भर लेने से ये दिक्‍कतें आ जाती हैं।

क्‍लीनिंग एप

क्‍लीनिंग एप

अपने फोन में किसी ऐसे क्‍लीनिंग एप को इंस्‍टॉल कर लें जो कि स्‍पेस को खाली करता रहें और कैची फाइल्‍स को भी रिमूव कर दें। साथ ही वायरस को रिमूव कर दें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphones of present day often tend to slow down soon after your purchase it. But don't worry it has nothing to do with the 'quality' of your smartphone. However, you needn't worry as you can soon speed up your smartphone by following these 5 easy steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X