व्‍हाट्सएप पर ब्‍लॉक करने वालों सुन लो ये ट्रिक तुम्‍हे कभी माफ नहीं करेगी

व्‍हाट्सएप पर दोस्त ने कर दिया है ब्‍लॉक तो भी कर सकते हैं उन्हें मैसेज

By Agrahi
|

व्हाट्सऐप कितना पॉपुलर है ये हम सभी जानते हैं। ढेरों, लाखों और करोड़ों यूज़र्स व्हाट्सऐप पर एक्टिव हैं। व्हाट्सऐप एक ऐसी ऐप है जिसने चैटिंग का मतलब ही बदल दिया है। इस ऐप में वो ओल्ड स्कूल वाली चैटिंग नहीं होती है, बल्कि यह चैटिंग को बेहद मजेदार बना देती है।

 

व्हाट्सऐप पर एक खास फीचर ब्लॉक का भी है। जिसकी मदद से यदि कोई आपको व्हाट्सऐप पर परेशान कर रहा हो, या फालतू के अजीबो गरीब मैसेज कर रहा हो तो उसे ब्लॉक भी किया जा सकता है। ब्लॉक करने के बाद न वो व्यक्ति आपको व्हाट्सऐप पर देख सकता है न ही मैसेज कर सकता है।

व्‍हाट्सएप पर ब्‍लॉक करने वालों सुन लो ये ट्रिक तुम्‍हे कभी माफ नहीं करेगी

ब्लॉक का इस्तेमाल कभी हम दोस्तों या कुछ खास लोगों से नाराज होने पर भी कर देते हैं। ऐसे में उनसे बात कर पाना बेहद मश्किल हो जाता है। यदि आपको भी किसी खास ने व्हाट्सऐप पर गुस्से में ब्लॉक कर दिया है तो आप इस खास ट्रिक से उनसे बात कर सकते हैं।

कॉमन फ्रेंड

कॉमन फ्रेंड

इस आसान से तरीके में आपको मदद लेनी होगी एक कॉमन फ्रेंड की। कम्मो फ्रेंड इसलिए क्योंकि यह ज्यादा कारगर हो सकता है।

ग्रुप बनाए

ग्रुप बनाए

सबसे पहले आप उस कॉमन फ्रेंड को एक ग्रुप बनाने के लिए कहें। इस ग्रुप में वह उस खास दोस्त को ऐड करे जिसने आपको ब्लॉक किया है।

कॉमन फ्रेंड को खाएं कि ग्रुप एग्जिट करे
 

कॉमन फ्रेंड को खाएं कि ग्रुप एग्जिट करे

फिर इस ग्रुप में आपको भी ऐड करे।

अब उस ग्रुप एडमिन यानी कॉमन फ्रेंड को ग्रुप से एग्जिट करने के लिए कहें।

 

भेजें मैसेज

भेजें मैसेज

अब ग्रुप में आप हैं आर आपका खास दोस्त है। अब आप जो भी कहना या लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं, खास दोस्त के अलावा कोई और नहीं देखेगा।

एंजॉय!!

एंजॉय!!

ऐसे में आप उस व्यक्ति से बात भी कर पाएंगे। आपको जो मैसेज भेजना है आप भेज सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to text someone who has blocked you on WhatsApp. Read more deatil in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X