699 रुपए में अपने विंडो 7 पीसी को कैसे करें विंडो 8 में अपग्रेड?

|
699 रुपए में अपने विंडो 7 पीसी को कैसे करें विंडो 8 में अपग्रेड?

माइक्रोसॉफ्ट के अगले वर्जन विंडो 8 को जल्‍द आप अपने कंप्‍यूटर और लैपटॉप में अपग्रेड कर सकेंगे। नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम 26 अक्‍टूबर से अपग्रेड के लिए  उपलब्‍ध हो जाएगा। अगर आप अपने पर्सनल कंप्‍यूटर में विंडो 8 अपग्रेड करना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको 699 रुपए खर्च करने पड़ेगे। माइक्रोसॉफ्ट नए अपग्रेड को 140 देशों में उपलब्‍ध कराएगा।

पढ़ें: अपने पीसी में फ्री विंडो 8 कैसे करें इंस्‍टॉल

कैसे करें विंडो 7 को विंडो 8 में अपग्रेड

  • अगर आप ने अपना पीसी या फिर लैपटॉप 2012 में खरीदा है तभी आप इसमें विंडो 8 को 699 रुपए में अपग्रेड कर सकते हैं। इससे पूराने विंडो 7 वर्जन के लिए आपको पूरा विंडो 8 पैकेज लेना पड़ेगा।

  • अपने विंडो 7 पीसी को अपग्रेड करने के‍ लिए windowsupgradeoffer.com साइट ओपेनकरें

  • साइट ओपेन होने के बाद इसमें दिए गए फार्म को भरे, ध्‍यान रहें फार्म में लैपटॉप खरीदने की सही तारीख भरे।

  • 26 अक्‍टूबर आपकी मेल आईडी में विंडो 8 से जुड़ा एक मेल आएगा जिसमें एक प्रमोशनल कोड होगा। इस कोड को मेल में भेजे गए साइट लिंक में डालकर आप विंडो 8 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडो 8 अपग्रेड केवल 31 जनवरी 2013 तक की मान्‍य होगा अगर आपने इससे पहले अपने अपग्रेड कोड को नहीं प्रयोग किया तो वह एक्‍सपायर हो जाएगा।
पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस टैबलेट की 5 शानदार तस्‍वीरें
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X