नाम और पते के साथ पाएं अननोन नंबर की जानकरी

अंजान नंबर से परेशान हो रहे हैं तो ऐसे पता करें पूरी जानकारी।

By Agrahi
|

अंजान नंबर या प्राइवेट नंबर से आ रही कॉल्स हमेशा ही परेशान करती हैं। कई यूज़र्स अंजान नंबर से कॉल लेना पसंद ही नहीं करते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि किसी परेशानी में पड़ें। ऐसा जरुरी नहीं कि हर अंजान नंबर आपको परेशान करने के लिए ही कॉल कर रहा हो, कई बार कुछ जरुरी कॉल्स भी अंजान नंबर के जरिए आती हैं।

 

बैकग्राउंड में ऐसे प्ले करें यूट्यूब वीडियो फिर फोन में करते हैं कामबैकग्राउंड में ऐसे प्ले करें यूट्यूब वीडियो फिर फोन में करते हैं काम

नाम और पते के साथ ऐसे ट्रेस करें नंबर

हालाँकि अक्सर लोग अनचाही मुसीबत से बचने के लिए अंजान नंबर को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसे में कई जरुरी कॉल्स भी हाथ से मिस हो जाती हैं। अब मान लीजिए आपका कोई अपना नया नंबर लेने पर आपको सूचित कर रहा हो, तो? इसी असमंजस से बचने के लिए जरुरी है कि आपको कॉल करता का नाम और पता मिल जाए, जिससे आप उनसे संपर्क कर पाएं।

बजट रेंज में लॉन्च हुआ आसुस का नया जेनफोन गो 5.0 LTEबजट रेंज में लॉन्च हुआ आसुस का नया जेनफोन गो 5.0 LTE

कॉल करने वाले की जानकारी आपके पास हो तो यदि कभी कोई आपको परेशान भी करे, तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं एक ऐसा ही आसान तरीका जिससे आप कॉल करने वाले का नाम और पता जान सकते हैं।

स्टेप 1

स्टेप 1

ट्रू कॉलर एक ऐसी एप है जो इस काम में आपकी सबसे अधिक मदद कर सकती है। आप अपने पीसी से ट्रू कॉलर की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2

स्टेप 2

अब अपना देश सेलेक्ट करें, यदि आप इंडिया से हैं तो वहां पहले से ही इंडिया सेलेक्ट होगा और (+91) कोड होगा। अब आपको वो फोन नंबर एंटर करना है जिसकी जानकारी आप चाहते हैं।

स्टेप 3
 

स्टेप 3

फोन नंबर एंटर करते ही आपके सामने पॉपअप आएगा, जिस पर आपको साइन अप के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।

स्टेप 4

स्टेप 4

साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ट्रू कॉलर आपको सर्च किए हुए नंबर की पूरी जानकरी दे देगा। यह जानकारी करीब 90% तक सही होती है।

अब नो मोर अननोन कॉल्स

अब नो मोर अननोन कॉल्स

ट्रू कॉलर से आप किसी भी कॉलर की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप परेशानी से भी बच सकते हैं और आपकी जरुरी कॉल्स भी मिस नहीं होंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
how to trace phone number with name and address. Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X