पॉवर बटन का इस्तेमाल किए बिना कैसे स्वीच ऑफ करें आईफोन

आईफोन को बिना पॉवर बटन के भी आसानी से स्वीच ऑफ किया जा सकता है। क्या आप इस बारे में जानते हैं?

By Aditi
|

क्या आपको इस बारे में थोड़ी सी भी जानकारी है कि आईफोन को बिना पॉवर बटन को प्रेस किए हुए ही स्वीच ऑफ किया जा सकता है। इस बारे में आईफोन यूजर्स को बहुत कम ही जानकारी होती है लेकिन ये एक यूजफुल फीचर है जिससे आप आसानी से फोन को दो तरीकों से स्वीच ऑफ कर सकते हैं।

पॉवर बटन का इस्तेमाल किए बिना कैसे स्वीच ऑफ करें आईफोन

इस बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढें और जानें कि ऐसा किस प्रकार होता है: -

पॉवर बटन का इस्तेमाल किए बिना फोन को स्वीच ऑफ करने के लिए आप अपने आईफोन में Settings > General > Accessibility > Assistive Touch पर जाएं और टूगल को टर्न ऑन कर दें। इसके बाद निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें -

स्टेप 1: स्क्रीन से Assistive Touch पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, उनमें से डिवाइस पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया को नीचे दिए गए रूप में फॉलो करें।

स्टेप 3: आपके सामने फिर से कुछ विकल्प आएंगे, उनमें से लॉक स्क्रीन ऑप्शन का चयन कर लें। इसे थोड़ी देर तक होल्ड रखें। आप देखेंगे कि आपके सामने पॉवर ऑफ करने का ऑप्शन ऊपर की ओर आ गया है।

स्टेप 4: इस पर क्लिक कर दें। अब तो आप समझ गए होंगे कि इसे किस प्रकार करना है। अगर आपको अभी भी कुछ संदेह है तो नीचे दी गई तस्वीरों से पूरी प्रक्रिया को भली-भांति समझ लें।

व्हाट्सएप पर 20 करोड़ हुई भारत के यूज़र्स की संख्या, सभी को मिला ये गिफ्टव्हाट्सएप पर 20 करोड़ हुई भारत के यूज़र्स की संख्या, सभी को मिला ये गिफ्ट

पॉवर बटन का इस्तेमाल किए बिना कैसे स्वीच ऑफ करें आईफोन
पॉवर बटन का इस्तेमाल किए बिना कैसे स्वीच ऑफ करें आईफोन
पॉवर बटन का इस्तेमाल किए बिना कैसे स्वीच ऑफ करें आईफोन
 
Best Mobiles in India

English summary
Did you know you can turn off your iPhone without even touching the power button? Here's how you do it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X